नई दिल्ली: UPPSC PCS 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की तरफ से संयुक्त राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा या UPPSC PCS के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया था। अब जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आयोग की तरफ से फीस जमा करने की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई गई है। उम्मीदवार फीस 6 अप्रैल तक ही जमा कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें- SSC CGL 2023 Application Registration: सीजीएल भर्ती को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां देखिए सारी डिटेल

बता दें कि यूपीपीएससी पीसीएस 2023 (UPPSC PCS 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 मार्च को शुरू हुई थी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अप्रैल रखी गई थी। पर अब आयोग ने आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 10 अप्रैल कर दी है। वहीं फीस जमा करने की तारीख 6 अप्रैल ही रखी गई है।

जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सेवा परीक्षा (UPPSC) के लिए आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स की उम्र 1 जुलाई को कम से कम 21 साल होनी चाहिए। ऊपरी उम्र सीमा 40 साल है और निचली और ऊपरी दोनों आयु सीमा निर्धारित करने की अंतिम तिथि 1 जुलाई, 2023 है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आयोग इस भर्ती में कुल 173 पदों  भरेगा। स्टूडेंट्स का चुनाव प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं आयोग ने इस बार एक बदलाव भी किया है। पहले मेंस एग्जाम से ऑप्शनल सब्जेक्ट की अनिवार्यता थी, जिसे अब खत्म कर दिया गया है। हालांकि अब प्रदेश से जुड़े जीके के दो पेपर को जोड़ दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- सरकार ने शुरू की नई स्कीम, 29 साल तक के युवाओं को मिलेंगे 8000 रुपये महीना, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

ऐसे करें आवेदन

इसके लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करना होगा।

यहां पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद अपनी सारी पर्सनल जरूरी जानकारी दर्ज करें।

इसके बाद फॉर्म भरें और संबंधित जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।

इसके बाद फॉर्म भरें और सबमिट करें।

अब आप फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके रख लें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *