नई दिल्ली: गेट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक खुशखबरी है | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), खड़गपुर ने इंजीनियरिंग या GATE 2022 में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की है। उम्मीदवार इस लिंक पर जा सकते हैं: Gate.iitkgp.ac.in
आंसर की के संबंध में चुनौतियों और आपत्तियों को उठाने के लिए उम्मीदवारों को 22 फरवरी से 25 फरवरी, 2023 तक का समय दिया जाएगा। उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई सभी ऑब्जेक्शन पर विचार करने के बाद, रिजल्ट 16 मार्च, 2023 को घोषित किया जाएगा और पर्सनल स्कोर कार्ड 22 मार्च, 2023 को दिया जाएगा।
परीक्षा संयुक्त रूप से IIT बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, रुड़की और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर आयोजित करेंगे । यह राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड-गेट (NCB) और उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय (MOE), भारत सरकार की ओर से आयोजित किया जाएगा।
GATE 2023 अप्लाई करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें :
स्टेप 1- आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitk.ac.in. पर जाएं।
स्टेप 2- फिर वेबसाइट के होमपेज पर GATE 2023 registration लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 4- अब अपना आवेदन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
स्टेप 5- पूरा फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर दें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट भी रख लें।