नई दिल्ली: IIIT Nagpur. आज के समय में नए- नए कोर्स की दरकार है, जिससे स्टुडेंट नए तकनीक के साथ चल सके और करियर बना सके हैं।  यही वजह है देश में नए-नए कोर्स को लॉन्च किया जा रहा है इस कढ़ी में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान IIIT) नागपुर ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 4 नए B.Tech कोर्स शुरू किए हैं।  IIIT नागपुर ने ये कोर्स बढ़ते टेक्नोलॉजी ट्रेंड को देखते हुए शुरु किए है इन कोर्सों को करने के बाद में कैडिडेंट के लिए जॉब्स काफी मौके है।

ये भी पढ़ें-IGNOU Student Award 2022 in Hindi: 10,000 रुपये अवार्ड के लिए फटाफट करें अप्लाई

आप को बता दें कि IIIT नागपुर  ने कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग (CSE), इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) स्ट्रीम के लिए नए प्रोग्राम लॉन्च किए हैं। नए लॉन्च किए गए कोर्सेज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन एंड गेमिंग टेक्नोलॉजी, डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Mobile App Devloper kaise bane/मोबाइल ऐप डेवलपर कैसे बनें?

इसके साथ ही आईआईआईटी नागपुर (IIIT Nagpur) ने इस साल से बीटेक उम्मीदवारों के लिए सीटों की संख्या भी बढ़ा दी है। इन नए कोर्सों क बात करें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन एंड गेमिंग टेक्नोलॉजी, डेटा साइंस और एनालिटिक्स कोर्स बीटेक CSE स्ट्रीम के तहत लॉन्च किए जा रहे हैं, जबकि इंटरनेट ऑफ थिंग्स कोर्स बीटेक ESE स्ट्रीम के तहत लॉन्च किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-करियर बनाने में मदद करेंगे ये टिप्स

स्टूडेंट के लिए खास बात ये हैं कि इस साल सीटों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। चार नए कोर्सेज के जुड़ने से बीटेक कोर्सेज के लिए कुल 264 सीटों की वृद्धि की गई है। पहले बीटेक CSE स्ट्रीम के लिए कुल सीटें 223 थीं। वहीं, बीटेक ESE के लिए यह संख्या 150 थी।

ये भी पढ़ें-Food Chemist kaise bane/How to be a Food Chemist?

 ऐसे स्टूडेंट्स जो आईआईआईटी नागपुर से बीटेक कोर्स में एडमिशन पाना चाहते हैं उनके लिए अच्छा मौका है. ऐसे स्टूडेंट्स को एकेडमिक ईयर 2022-23 के लिए फर्स्ट ईयर में कुल 2,47,000 रुपये फीस का भुगतान करना पडे़गा। आईआईआईटी नागपुर द्वारा एक सेमेस्टर की फीस 1,23,500 रुपये ली जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *