GNOU Student Award 2022 in Hindi

IGNOU Student Award 2022 in Hindi: आज का दौर इनोवेशन और क्रिएटिवी का है, यानि की आप के अंदर ऐसी कुछ इनोवेटिव आइडियाज या फिर ऐसा जो और से बेहतर बनाती है, तो आप को इग्नू 2022 छात्र इनोवेशन अवार्ड (IGNOU Student Award 2022) में जरुर भाग लेना चाहिए।  इन प्रोग्राम में छात्रों को हुनर दिखानें का मौका बल्कि करियर के लिहाज आगे बढ़ने का मौका भी होता है। इग्नू 2022 छात्र इनोवेशन अवार्ड में ऐसे कई सब्जेक्ट हैं जिसमें भाग लिया जा सकता है। तो चलिए आप को बताते हैं इग्नू स्टूडेंट अवार्ड 2022 के लिए अप्लाई क्या है कब तक अप्लाई कर सकते हैं।

IGNOU Student Award 2022 in Hindi

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन विश्वविद्यालय, इग्नू ‘स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड 2022’ के लिए आवेदन इन्वाइट कर रहा है।  आप को बता दें कि इग्नू 2022 छात्र इनोवेशन अवार्ड में कुल 14 विषय दिए गए हैं। यह पुरस्कार इन्नोवाटिव और उद्यमी स्टूडेंट के लिए है जिन्होंने अपने क्रिएटिव माइंटसेट का उपयोग करके कुछ नया बनाया है।

ये भी पढ़ें- Food Chemist kaise bane/How to be a Food Chemist? 

UGC Fake University List 2022: इन 21 फर्जी यूनिवर्सिटीज से रहें सावधान, देखें UGC ने जारी की लिस्ट

Architect Kaise Bane: Become an Architect in India, जानिए आर्किटेक्ट बनने की योग्यता, कोर्स, वर्क, और सैलरी?

JEE Main 2022 Admit Card in hindi: देखिए, कब जारी होगा जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेगें डाउनलोड

ऐसे छात्र पुरस्कार के लिए अप्लाई करने की इच्छा रखते हैं तो वे ऑफिसियल वेबसाइट- ignou.ac.in/navrieti पर जा सकते हैं और आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2022 है। दोस्तों अप्लाई कैसे सकते है ये जानने के बाद में आप के लिए जानना जरुरी है और ये जरुर जानना चाहते होगें, कि इस इग्नू स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड 2022 में क्या कुछ मिलने वाला है।

IGNOU Student Award 2022 में चयनित सर्वश्रेष्ठ तीन इनोवेटर्स को स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड 2022 प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और बतौर 10,000 रुपये, 7,000 रुपये और 5,000 रुपये के नकद पुरस्कार के साथ मिलेगा। पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले छात्र को आवेदन पत्र के साथ अपने इन्नोवाटिव के विकास और क्रिएटिव पर 5-10 मिनट की वीडियो क्लिप अटैच करनी होगी। इग्नू आवेदन पत्र ईमेल से जमा किए जाएंगे।

IGNOU Student Award 2022 के लिए सेलकेटेड छात्रों को वर्चुअली अपने इनोवेशन का प्रजेंटेशन देना होगा। उसमें यह भी बताना होगा कि यह कैसे विकसित किया और कैसे कार्य करता है आदि। रिजल्ट की घोषणा के बाद विजेताओं को ईमेल और इग्नू की वेबसाइट दोनों के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

IGNOU Student Award 2022 की लिस्ट

दोस्तों कब अप्लाई कर सकते है क्या मिलने वाला के बारे में जानने के बाद में आप के लिए जानना जरुरी है कि इसमें कौन से वे कुल 14 विषय दिए गए हैं। जिसमें आपने कटेंट सेंन्ड कर सकते हैं। इग्नू 2022 छात्र इनोवेशन अवार्ड में कुल 14 विषय दिए गए हैं। इन 14 विषयों के आधार पर ही इनोवेशन आवेदन स्वीकर किए जाएंगे। इन बिषयों की बात करें तो

  1. Health Care and Biomedical Devices
  2. Agriculture and Rural Development
  3. Food Processing and Packaging
  4. Waste Management and Disposal
  5. Technology Based Social Innovations
  6. Robotics and Drones including AI and ML
  7. Social and Environmental Issues
  8. Smart City and Urban Development
  9. Innovation in Education Sector
  10. Innovations to Assist the Persons
  11. Smart Transport and Traffic Management
  12. Renewable and Affordable Energy and Alternate Fuel
  13. Clean and Potable Water and Water Management
  14. with Disability
  15. Any Other Emerging Area of
  16. Innovation and Startup Opportunity

IGNOU Student Award 2022 में ऐसे करें अप्लाई

  •   इग्नू स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड 2022 के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को इग्नू की ऑफिसियल वेबसाइट ignou.ac.in/navrieti पर जाना होगा।
  •  वेबसाइट से छात्रों को आवेदन पत्र डाउनलोड करने का लिंक दिखेगा।
  • दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र को डाउनलोड करना है।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में दी गयी जानकारी को ध्यान से भरना है।
  •  इसी के साथ मांगी गई वीडियों क्लिप बनानी है।
  • बताये गए नियम के अनुसार आपको फोटो अपलोड करनी है।
  •  आवेदन पत्र को पूरा कर के ऊपर दी गई जानकारी के साथ nide@ignou.ac.in पर ई-मेल करना है। 

नोट-(आवेदन पत्र के साथ अपने इनोवेशन के विकास और कार्य पर 5 से 10 मिनट की वीडियो क्लिप भी बना कर भेजनी होगी।)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *