How to make a career in graphic designing. ग्राफ़िक डिजाइनिंग का मतलब तो आप सबा जानते होंगे। आज के दौर में देखें तो कंप्यूटर के इस्तेमाल के साथ ही कंप्यूटर सिस्टम पर ग्राफ़िक डिजाइनिंग का पहलू भी खूब पॉपुलर हो गया है। शुरू-शुरू में ग्राफिक डिजाइनिंग को छोटे रूप में देखा जाता था। लेकिन आज ग्राफिक डिजाइनिंग का काम और आवश्यकता बढ़ रही है।
How to make a career in graphic designing
आज देश दुनिया में ग्राफ़िक डिजाइनिंग की फील्ड में स्पेशल एजुकेशनल और प्रोफेशनल कोर्सेज शुरू होने के साथ ही ट्रेंड प्रोफेशनल को ग्राफ़िक डिजाइनिंग से जुड़े कई शानदार करियर ऑप्शन्स भी मिल रहे हैं। इसमें सबसे अच्छी और खास बात यह है कि कंप्यूटर और डिजाइनिंग का विकास लगातार होता जा रहा है, जिससे इसे हम हमेशा या सदाबहार रहना वाला प्रोफेशन कह सकते हैं।
How to make a career in graphic designing- आज ग्राफ़िक डिजाइनिंग का काम दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, ऐसे में आने वाले समय में ग्राफिक डिजाइनिंग में बेहतरीन करियर के ऑप्शन खुलेंगे। आज हम इस लेख में आपको हर एक वो जानकारी देंगे जो ग्राफिक डिजाइनिंग में करियर बनाने के लिए जरूरी है।
Graphic designer work
जैसे इनके नाम से पता चलता है, ये प्रोफेशनल अलग-अलग एडवरटाइज़मेंट्स, बुक्स, मैगज़ीन्स न्यूज़पेपर्स और वेबसाइट्स के लिए आकर्षक ग्राफिक डिज़ाइन्स और इमेजेज/ पिक्चर्स या तस्वीरें तैयार करते हैं। ये प्रोफेशनल इमेजेज, टेक्स्ट मैसेज और वर्ड्स के माध्यम से अलग-अलग कांसेप्ट या आइडियाज को विजूअल्स के माध्यम से पेश करते हैं, जैसे कि किसी भी मैगज़ीन या कंटेंट के लिए आकर्षक पेज लेआउट तैयार करना आदि।
Educational Qualification
हमारे देश में किसी मान्य एजुकेशनल बोर्ड से 12 वीं पास स्टूडेंट्स ग्राफ़िक डिजाइनिंग में अंडरग्रेजुएट/ सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन ले सकते हैं।इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल के कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स को किसी मान्य कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्राफ़िक डिजाइनिंग से ग्रेजुएट किया होना चाहिए यानी बैचलर डिग्री होनी चाहिए। लेकिन भारत में ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन लेवल के विभिन्न ग्राफ़िक डिजाइनिंग कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को निम्नलिखित एंट्रेंस एग्जाम्स पास करने होते हैं।
Entrance exam
ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिज़ाइन (AIEED)
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन एंट्रेंस एग्जाम (NIDEE)
सिम्बायोसिस एंट्रेंस एग्जाम
अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिज़ाइन (UCEED)
कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिज़ाइन (CEED)
Graduation level course
बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन– डिजाइनिंग
बैचलर ऑफ़ ग्राफ़िक डिजाइनिंग
बैचलर ऑफ़ आर्ट्स – ग्राफ़िक डिजाइनिंग
बीएससी – मल्टीमीडिया
Post Graduation Course
मास्टर ऑफ़ आर्ट्स – ग्राफ़िक डिजाइनिंग
मास्टर ऑफ़ डिज़ाइन – ग्राफ़िक डिजाइनिंग
Ph,D Level Course
डॉक्टर डिग्री – ग्राफ़िक डिजाइनिंग
Certificate and diploma course
सर्टिफिकेट – ग्राफ़िक डिजाइनिंग
सर्टिफिकेट – 3डी एनीमेशन
ग्रेजुएट डिप्लोमा – ग्राफ़िक डिजाइनिंग
एडवांस डिप्लोमा – ग्राफ़िक डिजाइनिंग
पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा – ग्राफ़िक डिजाइनिंग
पीजी डिप्लोमा – ग्राफ़िक एनीमेशन्स
Institutions
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन, अहमदाबाद
डिपार्टमेंट ऑफ़ डिज़ाइन, IIT, गुवाहाटी
TGC एनीमेशन एंड मल्टीमीडिया, नई दिल्ली
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली
पर्ल एकेडमी, दिल्ली/ मुंबई/ जयपुर
माया एकेडमी ऑफ़ एडवांस्ड सिनेमैटिक्स, मुंबई
जेड इंस्टीट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव आर्ट्स, मुंबई
एरीना एनीमेशन, मुंबई
वाडिया डिज़ाइन इंस्टीट्यूट, अहमदाबाद
एंट्रेंस एनीमेशन ट्रेनिंग स्कूल, बैंगलोर
Career scope
ग्राफिक डिजाइनर्स अलग-अलग एडवरटाइजिंग एजेंसीज़, पब्लिकेशन हाउसेस, वेब डिजाइनिंग फर्म्स, गेमिंग इंडस्ट्री, प्रोडक्ट पैकेजिंग कंपनियों में इन जॉब प्रोफाइल्स/ करियर स्पेशलाइजेशन्स में काम कर सकते हैं।
Work Profile
आर्टिस्ट
लेआउट आर्टिस्ट
लोगो डिज़ाइनर
डिज़ाइनर मैनेजर
डिज़ाइनर कंसलटेंट
ब्रांड आइडेंटिटी डिज़ाइनर
क्रिएटिव डायरेक्टर
आर्ट डायरेक्टर
विजूअल इमेज डेवलपर
मैगज़ीन लेआउट एडिटर
पिक्चर एडिटर
फ़्लैश डिज़ाइनर
वेब डिज़ाइनर
ग्राफ़िक डिज़ाइनर
मल्टीमीडिया डिज़ाइनर
कंप्यूटर और इंटरनेट के इस दौर में देश-दुनिया में ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स की जॉब की मांग लगातार बनी ही रहेगी। भारत में ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स के लिए कुछ ऐसे टॉप रिक्रूटर्स हैं जहां आप अप्लाई कर सकते हैं।
Top Recruiter
विप्रो टेक्नोलॉजीज़
फोरबियर प्रोडक्शन्स
एडिक्ट2वेब टेक्नोलॉजीज़
SAP लैब्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
जनरल मोटर्स डिज़ाइन
कोड अपैक्स
डिज़ाइन फैक्ट्री इंडिया
मूनरैफ्ट इनोवेशन लैब्स प्राइवेट लिमिटेड
ईस्टर्न सिल्क इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
76 डिग्री क्रिएटिव
Salary
हमारे देश में ग्राफिक डिज़ाइनर को काफी अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है। शुरू-शुरू में एक ग्राफिक डिज़ाइनर को एवरेज 2 से 3 लाख रुपये सालाना पैकेज मिलता है। वहीं सीनियर ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स को एवरेज 6 से 8 लाख रुपये सालाना का सैलरी पैकेज मिलता है। अगर बड़े कॉर्पोरेट हाउस और मल्टीनेशनल की बात करें तो एक्सपीरियंस्ड ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स को एवरेज 10 से 12 लाख रुपये या उससे अधिक का सैलरी पैकेज मिल सकता है।