Happy Teachers day 2021 Wishes, Messages, Shayari, Quotes in hindi:टीचर्स डे के मौके पर इन संदेशों के जरिये करें अपने शिक्षकों को नमन

Happy Teachers day 2021 Wishes, Messages, Shayari, Quotes in hindi: भारत में हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers Day) मनाया जाता है। यह स्मरणोत्सव हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति (दूसरे राष्ट्रपति) डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती का प्रतीक है। डॉ राधाकृष्णन ने भारत की शिक्षा को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और बच्चों को स्कूलों में जाने और शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया था। इस पहलू में उनके योगदान ने शिक्षा को कई लोगों के लिए सुलभ बनाया है और यही कारण है कि 5 सितंबर को उनकी जयंती पर शिक्षक दिवस (Teachers Day) मनाया जाता है।

हर किसी के जीवन में शिक्षक (Teachers ) की भूमिका काफी महत्वपूर्ण और खास होती है। एक शिक्षक बच्चे को एक सफल और बेहतर इंसान बनाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भारत में शिक्षक दिवस का उत्सव स्कूलों और कॉलेजों में विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों से भरा होता है।

जानें क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) का जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था। वे एक विद्वान शिक्षक थे। उन्होंने अपने जीवन के चालीस साल एक शिक्षक के रूप में भारत के भविष्य को बेहतर बनाने में लगाए। शिक्षक के रूप में उनके योगदान और बहुमूल्य कार्यों को याद करने के लिए हर वर्ष उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

बता दें कि जब डॉ. राधाकृष्णन भारत के राष्ट्रपति बने, तो कुछ मित्र और पूर्व छात्र उनसे मिलने आए। उन्होंने सर्वपल्ली राधाकृष्णन से उनका जन्मदिवस भव्य तरीके से मनाने की अनुमति मांगी। इस पर डॉ राधाकृष्णन ने कहा कि मेरे जन्मदिन को अलग तरीके से मनाने के बजाय, यदि 5 सितंबर को शिक्षकों द्वारा किए गए शिक्षा के क्षेत्र में कार्य, समर्पण और उनकी लगन-मेहनत को सम्मानित करते हुए मनाएं तो मुझे और अधिक ख़ुशी होगी और गर्व होगा। इसके बाद से देश में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers day 2021) के रूप में मनाने की प्रथा शुरू हुई, जो आज तक जारी है।

Happy Teachers day 2021 Wishes, Messages, Shayari, Quotes in hindi

आप भी अपने टीचर्स, गुरुजन को खास कोट्स, मैसेज या तस्वीरें भेजकर शुभकामनाएं (Teachers Day 2021 Wishes) दे सकते हैं।

1.भगवान ने दी जिंदगी, मां-बाप ने दिया प्यार,
सीखने और सही राह दिखाने के लिए गुरु जी हम आपके हैं शुक्रगुजार.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

2.मां-बाप की मूरत हैं गुरु,
कलयुग में भगवान की सूरत हैं गुरु.
Happy Teachers Day 2021!

3.गुरु का स्थान सबसे ऊंचा, गुरु बिन कोई ना दूजा,
गुरु करे सबकी नया पार, गुरु की महिमा सबसे अपार.
Happy Teachers Day 2021!

4.बिन गुरु जीवन साकार होना संभव नहीं,
जब गुरु का होता है आशीर्वादी, तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरु ही हैं सफल जीवन का आधार.
हैपी टीचर्स डे!

ये भी पढ़ें

Statistician kaise bane/How to become statistician?

Information Officer kaise bane:-Information Officer qualification, selection process, salary & more

Brand Manager Kaise bane/ How to become a Brand Manager?

Fake Universities in india 2021 in hindi- इन fake universities से रहें सावधान!

Marine Biologist kaise bane: How to become a Marine biologist?

 

5.हर मुश्किल में आपकी याद आती है,
जीवन की हर मुश्किल आसानी से सुलझ जाती है,
आपके जैसा टीचर पाना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है,
मेरी दुनिया बदलने के लिए थैंक्यू सर.
Happy Teacher’s Day!

6.मैं गुमनामी के अंधेरे में था, आपने पहचान बना दिया.
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया. आपकी कृपा बनी रहे.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

7.गुरु तेरी महिमा का कैसे करूं वर्णन?
वर्णन तेरा जो करू तो कागज भी छोटा पड़ जाए.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

‘8. ‘शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें.”- डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

9.”कोई भी आजादी तब तक सच्ची नहीं होती, जब तक विचार की आजादी न हो. किसी भी धार्मिक विश्वास या राजनीतिक सिद्धांत को सत्य की खोज में बाधा नहीं देनी चाहिए.”- डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

10. सही क्या है गलत क्या है
ये सबक पढ़ाते हैं आप
झूठ क्या है और सच क्या
ये बात समझाते हैं आप
जब सुलझता नहीं कुछ भी
राहों को सरल बनाते हैं आप।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

11.गुमनामी के अंधेरे में था पहचान बना दी
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

12.जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करें शत-शत प्रणाम।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

13.माता गुरु हैं पिता भी गुरु हैं
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु हैं
जिससे भी कुछ सिखा है हमने
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु है।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

14.आपसे ही सीखा आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु है माना
सीखा है सब कुछ आपसे हमने
कलम का मतलब आपसे है जाना।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

15.दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए।

शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

 

Leave a Comment