नई दिल्ली: मध्य सरकार की तरफ से स्टूडेंट्स के बड़ा तोहफा दिया जा रहा है। दरअसल प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक योजना को शुरू किया है। इस योजना के तहत 15 से 29 साल के ग्रेजुएट युवाओं को नौकरी मिलने तक हर महीना 8000 रुपये दिए जाएंगे। युवा लोग इस स्कीम के तहत 1 जून से आवेदन कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें- Railway Recruitment 2023: रेलवे में बंपर नौकरी का मौका, असिस्टेंट लोको पायलट के 238 पदों पर निकली भर्ती, देखें डिटेल
युवा कौशल कमाई योजना के तहत मिलेंगे पैसे
जानकारी के लिए बता दें कि युवाओं को ‘युवा कौशल कमाई योजना’ के तहत हर महीने 8000 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना के तहत युवाओं को काम की ट्रेनिंग दी जाएगी। एक तरह से कहें अलग-अलग फील्ड में नौकरी के लिए तैयार किया जाएगा। इससे युवा रोजगार करने लायक बन सकेंगे। वहीं ट्रेनिंग के दौरान ही उन्हें 8000 रुपये महीने दिए जाएंगे।
यहां करना होगा रजिस्ट्रेशन
सरकार की तरफ से इसके लिए एक यूथ पोर्टल (yuvaportal.mp.gov.in) भी लॉन्च किया गया है। इसी पोर्टल से युवा 1 जून से आवेदन कर सकेंगे। जो युवा रजिस्ट्रेशन कर लउन्हें 1 जुलाई से पैसा भी मिलने लगेगा।
रजिस्ट्रेशन करने वाले सारे युवाओं को ऐसा मिलेगा
शिवराज सरकार इस स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले सारे युवाओं को पैसे देगी। अगर किसी युवा को योजना से जुडी कोई जानकारी चाहिए तो वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन दिया गया होगा, जिसपर सारी जानकारी मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें- RRB Recruitment 2023: जल्द ही भारतीय रेलवे में ग्रुप D और C के 2.8 लाख पदों पर निकली भर्ती, यहां देखिए अपडेट
चुनाव में खेल पलट देगी यह योजना
एक्सपर्ट का कहना है कि शिवराज सरकार की यह यजना चुनाव का खेल पलट देगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस योजना से मध्य प्रदेश में भाजपा को काफी फायदा होने वाला है। इससे युवाओं को टारगेट किया गया है और उम्मीद है कि युवाओं का वोट जरूर मिलेगा। वैसे देखा जाए तो पिछली बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। पर सिंधिया सहित कई विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई थी।