Government companies IPO: सरकार ला रही इन कंपनियों के आईपीओ, जानिए लिस्ट

Government companies IPO. अगर आप उन निवेशकों में से एक हैं जो आईपीओ में दांव लगाना चाहते हैं तो आप को बड़ा मौका मिलने वाला है।  सरकारी Companies IPO में यह अवसर मिल सकता है। दरअल IPO के अच्छे रिस्पांस को देखते हुए एक से बढ़कर एक सरकारी कंपनियों के आईपीओ (Government Companies IPO) आने वाले है। खबरों में सामने आई जानकारी में Department of Disinvestment आने वाले दिनों में कम से कम 4  सरकारी कंपनियों के IPO ला रही है।

Government Companies IPO: सरकार कर रही IPO पर फोकस

दरअसल आप को बता दें कि सरकार ने कंपनियों में विनिवेश की रणनीति बदल दी है, जिससे अब इन कंपनियों का IPO लाया जाएगा, जिसमें निवेशकों को IPO में निवेश करने को मौका मिलेगा। सामने आई जानकारी मे कंपनी कई IPO ला रही है। जिससे सेबी से मंजरी मिलने के बाद में बड़ा मौका होगा। देश में लोगों का झुकाव शेयर बाजार में निवेश को लेकर हो रहा है, क्योंकि एफडी और आरडी जैसी स्कीम में कम रिटर्न होता, जिससे यहां पर मोटे रिटर्न के आस में लोग शेयर मार्केट के ओर जा रहे है। हालांकि यहां पर जोखिम भी है, जिसे ध्यान में रखें।

ये भी पढ़ें:-Hindustan Unilever Dividend: एचयूएल देने जा रही 29 रुपये का डिविडेंड, तुरंत जानें रिकॉर्ड डेट से लेकर फुल डिटेल

Uttarakhand Lecturer Bharti 2024: लेक्चरर बनने का मौका, मिलेगी 1,51,100 रुपए बंपर सैलरी

आ रहे यह Government Companies IPO

देश में ही नहीं बल्कि इस समय में ग्रीन एनर्जी पर काम किया जा रहा है, जिससे इस सेक्टर में लगातार निवेश बढ़ रहा है, इससे जुड़ी कंपनी आईपीओ को ला रही है। तो सरकार भी चूक नहीं करना चाहती है। सरकार यहां पर एसजेवीएनएल ग्रीन, एनएलसी ग्रीन, एनएचपीसी ग्रीन कंपनी के आईपीओ लाने की तैयारी में हैं। जिसमें से एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ को लेकर सेबी से मंजूरी हासिल हो चुकी है। अब अन्य कंपनियों के आईपीओ के दस्तावेज सेबी के पास में भेजे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-Mazagon Dock Shipbuilders stocks अब भरेगा दम, कंपनी करने जा रही ये ऐलान!

Java Developer Kaise Bane : एक सफल Java Developer कैसे बने जानिए पूरी जानकारी

 निष्कर्ष (Conclusion)

ऐसे निवेशक जो आईपीओ में निवेश करना या दांव लगानी की इच्छी रखते हैं, तो आप को यह खास मौका मिल सकता है। क्योकि सरकार आने वाले समय में एक से बढ़कर एक आईपीओ ला रही है, जिसमें SJVNL ग्रीन, NLC ग्रीन, NHPC ग्रीन IPO है। खास बात यह कि सेबी के ओर से NTPC ग्रीन IPO को लाने की मंजरी मिल गई है।

डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी दी है, जिससे यह जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। जिससे निवेश करने से पहले आप अपने फाइनेंसियल अडवाइजर से बात करें।