forensic science me career: फोरेंसिक साइंस का उपयोग आपराधिक मामलों की जांच और कानूनी कार्यों के लिए किया जाता है। इसमें कई डिसिप्लिन शामिल होती है। लेकिन अब एस्ट्रोनॉमी, जियोलॉजी, आर्कियोलॉजी जेसे क्षेत्रों में भी इसका इस्तेमाल बढ़ रहा है। अपराध की जगह से सबूत जुटाने से लेकर पृथ्वी के नीचे होने वाली गतिविधियों के अध्ययन में यह सहायक है। इसमें साइंस की कई फील्ड जैसे केमिस्ट्री, बायोलॉजी, फिजिक्स, जियोलोजी, साइकोलॉजी, सोशल साइंस, इंजीनियरिंग आदि शामिल होती हैं।
THIS BLOG INCLUDES:
forensic science me career
आपने हमेशा आपराधिक मामलों में फोरेंसिक रिपोर्ट(forensic science me career) का जिक्र होते हुए सुना होगा। इसी की मदद से पता लगाया जाता है कि कोई क्राइम किस परिस्थिति में हुआ है। क्राइम करने वालों का पता लगाने में मदद मिलती है। इसके अलावा फोरेंसिक साइंटिस्ट हैंडराइटिंग का मिलान करने सहायता करना, जांच के दौरान साक्ष्य जुटाना, जैसे भी काम करते हैं। ऐसा माना जाता है कि आर्किमिडीज दुनिया के पहले फॉरेंसिक साइंटिस्ट थे।
What is meaning of Forensic Science?
फॉरेंसिक शब्द लैटिन के forensis से आया है। इसका मतलब होता है फोरम का या उससे पहले का यानी किसी घटना से संबंधित या उससे पहले से जुड़ीं चीजें। आमतौर पर घटना से पहले या उसके तुरंत बाद की परिस्थिति से इसका लेना-देना होता है।
Also Read:FULL STACK DEVELOPER KAISE BANE: Best career option in 2020
Career opportunities:
फॉरेंसिक साइंस (forensic science me career) का स्कोप बहुत बड़ा है। इसमें आपको कई सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में जॉब मिल सकती है। यही नहीं डिग्री पूरा करने के बाद आप खुद का बिजनस भी कर सकते हैं, जैसे- फॉरेंसिक सर्विस ऑफिस खोल सकते हैं। इसके अलावा फॉरेंसिक लैब, जासूसों के कार्यालयों, बैंकों और अन्य सरकारी एवं निजी एजेंसियों में नैकरी मिलने के काफी अवसर हैं। गौरतलब है कि दुनिया भर में असीमित अपराध होते हैं इसलिए इस फील्ड में काफी मौके हैं।
Also Read:How to Become a Translator/Interpreter
Course for forensic science
फॉरेंसिक साइंस में 3 साल की बीएससी, 2 साल की एमएससी या फॉरेंसिक साइंस में पीजी डिप्लोमा का कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ ही आप फॉरेंसिक साइंस में पीएचडी और एमफिल भी कर सकते हैं।
Specialization Course for forensic science
फॉरेंसिक बायोलॉजी
फॉरेंसिक सीरोलॉजी
फॉरेंसिक केमिस्ट्री
फॉरेंसिक टॉक्सिकोलॉजी
फॉरेंसिक बैलिस्टिक्स
फॉरेंसिक एनटोमोलॉजी
फॉरेंसिक बोटनी
Universities offering forensic science courses in India:
1- दिल्ली यूनिवर्सिटी
2- लखनऊ यूनिवर्सिटी
3- गुजरात फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी
4- पंजाबी यूनिवर्सिटी
5- भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी
6- मणिपाल यूनिवर्सिटी
Job profiles in forensic science career
- इन्वेस्टिगेटिव अफसर
- लीगल काउंसिलर
- फॉरेंसिक एक्सपर्ट
- फॉरेंसिक साइंटिस्ट
- क्राइम सीन इन्वेस्टिगेटर
- टीचर/प्रफेसर
- क्राइम रिपोर्टर
- फॉरेंसिक इंजीनियर
- लॉ कंसल्टेंट
- हैंडराइटिंग एक्सपर्ट
Place of employment
- इंटेलिजेंस ब्यूरो
- सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन
- सेंट्रल गवर्नमेंट फॉरेंसिक साइंसेज लैब
- हॉस्पिटल
- प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी
- लॉ फर्म
- पुलिस विभाग
- क्वॉलिटी कंट्रोल ब्यूरो
- बैंक
- यूनिवर्सिटी
- डिफेंस/आर्मी
forensic science Salary
सरकारी सेक्टर के अलावा प्राइवेट सेक्टर में भी अच्छी सैलरी मिलती है। इस फील्ड में (forensic science me career) शुरुआती पैकेज 3 से 4 लाख रुपये सालाना होता है। अनुभव होने पर 6 लाख से 8 लाख रुपये तक सालाना कमा सकते हैं।