CUET 2023 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) 2023 परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा चुका है। इच्छुक स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट – cuet.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बारे जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी।
इसे भी पढ़ें- BSEB 10th Result 2023: अब इंटरनेट ही नहीं मेसेज के जरिए भी चेक कर सकेंगे रिजल्ट, बस ये एक नंबर और तरीका देख लें
बता दें कि यूजीसी प्रमुख एम जगदीश कुमार ने जानकरी दी कि सीयूईटी पीजी (CUET-PG) के लिए रजिस्ट्रेशन 20 मार्च से शुरू होगा और 19 अप्रैल शाम 5 बजे तक होगा। वैसे बता दें कि परीक्षा की तारीखों को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई है। हालांकि कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते तक इसका आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है।
वैसे आपको जानकारी के लिए बता दें कि यूजीसी चीफ ने इसके पहले घोषणा की थी कि सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा 1 जून से 10 जून, 2023 तक होंगी। वहीं इनका रिजल्ट जुलाई में जारी किया जा सकता है। पर ये संभावित डेट है और अभी तक आधिकारिक तौर पर तय नहीं की गई है। हालांकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऐकडेमिक ईयर 1 अगस्त से शुरू हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा में 42 विश्वविद्यालय हिस्सा ले रहे हैं। ये केंद्रीय, राज्य और डीम्ड विश्वविद्यालय है। स्टूडेंट्स को सलाह दी गई है कि वो सिर्फ एक फॉर्म भरें, क्योंकि कई फॉर्म भरने से स्टूडेंट्स के आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाए। वहीं स्टूडेंट्स को जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल सीयूईटी पीजी परीक्षा 1 सितंबर से 12 सितंबर तक हुई थी और रिजल्ट 26 सितंबर को आया था।
हाल ही में यूजीसी अध्यक्ष की तरफ से जानकारी दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि आने वाले कुछ सालों में जेईई और नीट का विलय भी सीयूईटी में किया जा सकता है। इसके लिए एजुकेशन एक्सपर्ट्स से बातचीत चल रही है। यूजीसी अध्यक्ष के अनुसार, अगर ये लागू किया जाता है तो इसके बारे में छात्रों को जानकारी दे दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें- UP Board 2023 Result Date: इस दिन जारी हो सकता है यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट, देखें कैसे करें चेक?
इस तरह करें सीयूईटी 2023 पीजी के लिए आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट करें।
- इसके बाद होमपेज पर सीयूईटी रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना नाम, ईमेल पता और फोन नंबर जैसी डिटेल भरें।
- आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अब मांगे गए शुल्क जमा करें।
- आप चाहे तो भविष्य में जरूरत के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें।