नई दिल्ली: CRPF Recruitment 2023: नौजवानों के लिए पुलिस विभाग में बंपर भर्तियां निकली हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) 9212 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है। इन पदों पर आवेदन शुरू हो चुके हैं। अब जो इच्छुक उम्मीदवार हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन शुरू कर सकते हैं। वहीं आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- Visva Bharati Recruitment 2023: विश्व भारती ने एमटीएस सहित कई अन्य पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

बता दें कि आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार 2 मई तक आवेदन कर सकेंगे। पहले आवेदन की अंतिम तारीख 2 मई थी। वहीं जानकारी दी गई है कि उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 3 साल की छूट मिलेगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीआरपीएफ में चालक सिपाही भर्ती (CRPF Recruitment 2023) के लिए आयु सीमा में छूट देने को लेकर कोर्ट में याचिका लगाई गई थी। इसके बाद जस्टिस सुरेश कुमार कैत और मनमीत प्रीतम सिहत अरोड़ा की पीठ ने आदेश उम्र सीमा में 3 साल की छूट देने का आदेश दिया।

वहीं CRPF ने भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख के बारे में ऐलान कर दिया है। सीआरपीएफ भर्ती 2023 (CRPF Recruitment 2023) के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जो 1 से 13 जुलाई 2023 तक करवाई जाएगी। एग्जाम सेंटर की जानकारी उमीदवार को एडमिट कार्ड में मिल जाएगी।

बता दें कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की तरफ से सीआरपीएफ भर्ती 2023 के जरिए कॉन्स्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) 9212 खाली पदों को भरा जाएगा। इनमें 9105 पद पुरुषों के लिए हैं और 107 पद महिलाओं के लिए हैं। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर! 16000 से ज्यादा पदों पर हो रही है भर्ती, ये लोग कर सकेंगे आवेदन, जल्दी देखें

CRPF Recruitment 2023: इस तरह करें आवेदन

इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।

अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।

अब फॉर्म को भरें और संबंधित डॉक्मेंट्स को अपलोड करें।

इसके बाद फॉर्म की फीस भरें और सबमिट करें।

अब फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके रख लें।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *