Career in Retail Management-दिन वे दिन शहरों बढ़ते जा रहे है। शहरों में खास कर लोग शॉपिग के लिए मॉल में जाते है। आप भी बड़े-बड़े मॉल में शॉपिग की चाहते जरुर रखते होगें। इस लेख में आप को Career in Retail Management– के बारे में जानकारी दे रहा हुं। अगर आप की रुचि Career in Retail Management बनाने की है तो इस पोस्ट में पूरी जानकारी दें रहे है।
इस पोस्ट में आप को Career in Retail Management के तहत What is Retail Management, How to make career in Retail Management, Education Qualification, Job profile, work profile, required skills, career scope, main institute and university, Top recruiters in retail management, salary in retail management के बारे में जानकारी दे रहे है उम्मीद करते है की ये पोस्ट आप को जरुर पंसद आने वाली है। पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें ताकि पूरी जानकारी मिल सके। इसके अलावा इस पोस्ट को आपने दोस्तों के साथ में शेयर भी सकते है।
THIS BLOG INCLUDES:
Career in Retail Management-
Career in Retail Management के करियर ऑप्सन में नए कैडिडेट का इट्रेस्ट बढ़ रहा है। जैसे तेजी से शहर डेवेलप हो रहे है। ऐसे शॉपिग मॉल, मॉल, सुपर मार्केट बन रहे है। जानकारी के लिए आप को बता दें कि सुपर मार्केट इंडिया के बाहर विकसित देशों में तेजी से बढ़ रहे है। भारत में इसके आगमन के सकेंत दिख रहे है। अगर आप रिटेल मैनेजमेंट में अपना शानदार करियर शुरू करना चाहते हैं तो आप इस फील्ड में कोई उपयुक्त कोर्स या डिग्री हासिल करके मनचाही जॉब ज्वाइन कर सकते हैं। इस लेख में आप को Career in Retail Management के बारे में जानकारी दे रहे है।
What is Retail Management
Retail Management एक ऐसा प्रोसेस है जो विभिन्न रिटेल स्टोर्स से कस्टमर्स को, उनके यूज के लिए जरूरत की वस्तुएं खरीदने में मदद करती है। इस प्रोसेस में कस्टमर्स को रिटेल स्टोर में बुलाने से लेकर उन्हें सारी जरुरी Shopping की सुविधा उपलब्ध करवाने से जुड़े अनेक कार्य शामिल होते हैं।
रिटेल मैनेजमेंट से कस्टमर्स का काफी समय बच जाता है क्योंकि एक ही छत के नीचे उन्हें अपनी जरूरत का सारा सामान एक ही बार में मिल जाता है। इस काम में लगे ऐसी सामान की ऐसी व्ययवस्था करते है जोकि खरीददारी करने वाले कस्टमर जरुरत के हिसाब से वस्तुए आसानी से मिल जाती है। ऐसे Career in Retail Management ऐसा करियर फील्ड है जो रिटेल में मैनेजमेंट के लिहाज से काफी महत्व रखता है।
How to make career in Retail Management
Education Qualification
Career in Retail Management फील्ड में जाने के लिए स्टूडेंट्स को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से अपनी 12वीं क्लास पास करनी होगी। इसके बाद में वे स्टूडेंट्स रिटेल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन कर सकते हैं। रिटेल मैनेजमेंट की फील्ड से संबद्ध इन एकेडेमिक और प्रोफेशनल कोर्सेज में रिटेल मैनेजमेंट की प्रोसेस, टेक्निक्स और प्रैक्टिकल एप्रोचेज को अच्छी तरह समझाया जाता है। आइए जानतें है हमारे देश में रिटेल मैनेजमेंट से संबद्ध प्रमुख कोर्सेज के बारे में
Diploma Course-
- रिटेल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा( PG Diploma in Retail Management)
- फैशन रिटेल मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा(PG Diploma in Fashion Retail Management )
- रिटेल मैनेजमेंट में डिप्लोमा (Diploma in Retail Management)
यह भी पढ़े-Top 5 Career Options in India
Career in geography: education qualification, career scope, salary, & more
what is Quantum Computer: ऐसी तकनीक जिसके आगे बच्चे हैं आज के सबसे शक्तशाली सुपर कप्यूटर्स!
Certificate Course
- रिटेल स्टोर मैनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स ( Certificate Course in Retail Store Management)
- रिटेल स्टोर मैनेजमेंट में एडवांस सर्टिफिकेट कोर्सेज ( Advanced Certificate Courses in Retail Store Management)
- रिटेल सेल्स में लीडरशिप के लिए सर्टिफिकेट कोर्स( Certificate Course for Leadership in Retail Sales)
Bachelor Degree Course
- रिटेल मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री (Bachelor Degree in Retail Management)
- फैशन रिटेल मैनेजमेंट में बैचलर डिग्री ( Bachelor Degree in Fashion Retail Management)
- रिटेल मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एमबीए (Master of Business Administration (MBA) in Retail Management)
Top Institutes / Universities
- सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमैंट स्ट्डीज़, पुणे (Symbiosis Institute of Management Studies, Pune)
- इग्नू – इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU – Indira Gandhi National Open University)
- एमिटी बिजनेस स्कूल, नोएडा (Amity Business School, Noida)
- देवी अहिल्या विश्व विद्यालय, तक्षशिला परिसर (Devi Ahilya Vishwavidyalaya, Takshashila Campus)
- इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड रिसर्च (आईबीएमआर आईपीएस)Institute of Business Management and Research (IBMR IPS)
- केजे सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, मुंबई (KJ Somaiya Institute of Management Studies and Research, Mumbai)
- प्रिंस एलएन वेलिग्कर इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमैंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च, मुम्बई ( Prince LN Weligkar Institute of Management Development and Research, Mumbai)
- NMIMS स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, बेंगलुरु NMIMS School of Management, Bengaluru
- आंध्र यूनिवर्सिटी (Andhra University)
- जगन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज – नई दिल्ली (Jagan Institute of Management Studies – New Delhi)
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिटेल मैनेजमेंट, अहमदाबाद (National Institute Of Retail Management, Ahmedabad)
- Birla Institute of Management Technology,Greater Noida (बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा)
- मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशंस, अहमदाबाद (Mudra Institute of Communications, Ahmedabad)
- आईआईएलएम, ग्रेटर नोएडा (IILM, Greater Noida)
Top International Institutes / Universities
- पर्ड्यू यूनिवर्सिटी (Purdue University)
- सेंट्रल मिशिगन यूनिवर्सिटी (Central Michigan University)
- ईस्टर्न केंटकी यूनिवर्सिटी (Eastern Kentucky University)
- फ्लोरिडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (Florida International University)
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिनेसोटा (University of Minnesota)
Job profile in retail management
रिटेल मैनेजमेंट (Career in Retail Management) की फील्ड से संबद्ध स्टोर ऑपरेशन, सप्लाई चेन, फाइनेंस, इंवेंटरी बिलिंग, लॉजिस्टिक आदि प्रमुख डिपार्टमेंट्स हैं। इसमें सेल्स मैनेजर, एरिया मैनेजर, रीजनल मैनेजर के अलावा कुछ अन्य कई और भी पोस्ट होती हैं।
रिटेल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव (Retail seals repetitive):-Retail कारोबार में यह प्रवेश करने की पोस्ट है। इस पोस्ट पर कार्य करने वाले व्यक्ति को विभिन्न प्रोडक्ट्स, कस्टमर्स और बिजनेस की काफी अच्छी समझ होनी चाहिए।
रिटेल मैनेजर (Retail manager ):–रिटेल मैनेजर का दायित्व किसी आउटलेट के सभी कार्यो की योजना बनाना एवं कोआर्डिनेशन करना होता है। इसमें रिटेल ऑर्डर तथा स्टॉक की निगरानी तथा सप्लाई का कार्य शमिल होता है। अगर आप इस पोस्ट से करियर बनाना चाहते है तो रिटेल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट रिटेल मैनेजर के रूप में करियर शुरू करते हैं।
स्टोर मैनेजर (Store manager):– स्टोर मैनेजर, स्टोर के कर्मचारियों का मैनेजर होता है। यह रीजनल मैनेजर और कंपनी के मालिक को रिपोर्ट करता है।
रिटेल मर्चेंडाइज़र्स (Retail Merchandisers):- ये लोग रिटेल शॉप के लिए वस्तुएं चुनते और खरीदते हैं। जिस व्यक्ति को कस्टमर्स की समझ और बाजार के रुख की जानकारी होती है, वे रिटेल मर्केंडाइज़र के रूप में आसानी से अपनी पहचान बना सकते हैं।
विर्चूअल मर्चेंडाइज़र्स (Virtual merchandisers) :– ये प्रोफेशनल्स किसी भी ब्रांड को डिजाइन करते हैं इसलिए वे किसी भी इंडस्ट्री का आधार होते हैं। इस तरह के व्यक्ति टेक्निकल प्लानर भी बन सकते हैं।
Career scope in Retail management
रोज नए-नए प्रोडक्ट लॉन्च हो रहे है। और तेजी से मार्केट भी बढ़ रहा है। जिससे हमारे देश में रिटेल मैनेजमेंट एक तेज़ी से उभरती हुई इंडस्ट्री है जिसमें निरंतर विकास देखा जा रहा है। वैश्विक बाज़ार में भारत की रिटेल मार्केट सबसे ज्यादा लाभदायक इंडस्ट्री के तौर पर उभर रही है जिस कारण हमारे देश में इस फील्ड में ट्रेंड प्रोफेशनल्स की मांग भी निरंतर बढ़ (Career in Retail Management) रही है।
भारत में विदेशी कंपनियों तेजी विजनेस करने के लिए नजर गड़ाए है। इसी के चलते देश में इंटरनेशनल लेवल की काबिलियत वाले स्मार्ट रिटेल प्रोफेशनल्स की एक नई जनरेशन तैयार करने के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं।
रिटेल मैनेजमेंट की फील्ड में बड़ी संख्या में जॉब्स के अवसर हरेक माह दुनिया भर में उपलब्ध रहते हैं। रिटेल मैनेजमेंट की फील्ड में सक्केस के लिए प्रोफेशनल्स के पास यह समझ होनी चाहिए कि कस्टमर क्या चाहता है? कैसा चाहता है? उसका बजट क्या हो सकता है।
Salary in retail management
हमारे देश में किसी रिटेल मैनेजर को आमतौर पर एवरेज रु.3.6 लाख रुपये का सैलरी पैकेज मिलता है। सैलरी के मामले में खास कर कंपनी के अनुसार बदलता रहता है। इसके अलावा अनुभव ज्यादा होने पर प्रोफेशनल्स की सैलरी पैकेज भी बढ़ती है।
Top recruiters in retail management
- रिटेल इंडस्ट्रीज (Retail Industries)
- रिलायंस ग्रुप (Reliance Group)
- आईटीसी रिटेल (ITC retail)
- आदित्य बिरला ग्रुप (Aditya Birla Group)
- टाटा ग्रुप(TATA Group)
- लाइफस्टाइल इंटरनेशनल ( Lifestyle International)
- वी-मार्ट(V-mart)
- ट्रेंट लिमिटेड (Trent limited)
- शॉपर स्टॉप (Shoppers stop)
- एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Ltd)
- फ्यूचर रिटोल रिटेल Future retail limited
Career Pedia को उम्मीद है कि इस Career in Retail Management के तहत पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपके कोई भी सवाल, सुझाव या इस लेख में कोई त्रुटि रह गई है तो हमे कॉमेंट और Email कर सकते हैं। हमारे You Tube Channel, Facebook page Linkdin page, Instragram और Telegram channel पर जुड़ सकते है। वहां से करियर जानकारी के पोस्ट व वीडियों के लेटेस्ट नोटिफिकेशन पा सकते है। धन्यवाद !!