BYD Seal E-Car Discount. भारत में इलेक्ट्रिक कारों का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है, जिससे बाजार में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियां आ रही हैं। इन्हीं में से एक है चीनी कार मेकर BYD सील इलेक्ट्रिक कार है। जो अपने शानदार लुक्स, आधुनिक डिजाइन और दमदार बैटरी पैक के साथ सबका ध्यान खींच रही है। कंपनी यहां पर दीवाली पर अपने ईवी पर (BYD Seal E-Car Discount) 2.50 लाख रुपये की छूट दे रही है।
जिससे अगर आप भी कोई शानदार लुक्स, आधुनिक डिजाइन ईलेक्ट्रिक कार को खरीदने का प्लान रह रहे हैं तो यह खास मौका है ईवी को घर लाने का क्योंकि कंपनी छूट भी दे रही है, जिससे तगड़ी सेविंग का अवसर मिल रहा है।
BYD Seal E-Car Discount की डिटेल्स
दरअसल आप को बता दें कि देश में BYD Seal ईवी 3 वेरिएंट में उपलब्ध है।जिससे अब कंपनी फेस्टिवल सीजन BYD Seal के टॉप-स्पेक परफॉर्मेंस ट्रिम को खरदीने पर बड़ी छूट दे रही है, जिससे ग्राहक अधिकतम 2.50 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। बता दें कि BYD Seal के परफॉर्मेंस वेरिएंट पर इस फेस्टिवल सीजन 2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये का 3 साल का सर्विस और मेंटेनेंस पैकेज भी ऑफर कर रही है। तो वही देश में BYD Seal के एक्स-शोरूम कीमत 53 लाख रुपये है।
BYD सील ईवी लुक और डिज़ाइन (BYD Seal E-Car Discount)
BYD सील ईवी पहली नजर में ही यह कार बेहद आकर्षक लगती है। इसका डिज़ाइन फ्यूचरिस्टिक और स्पोर्टी है, जो इसे और इवी से अलग बनाता है। इस कार का फ्रंट लुक काफी बोल्ड है, जिसमें स्लीक LED हेडलाइट्स और बड़ा फ्रंट ग्रिल दिया गया है, जो इसे एक मॉडर्न अपील देता है।
तो वही ईवी के साइड प्रोफाइल में शार्प और क्लीन लाइन्स इसे डायनामिक और एयरोडायनामिक लुक देते हैं। इसके साथ 19 इंच के अलॉय व्हील्स इसके प्रीमियम फील को और भी बढ़ा देते हैं। कार का फुल-पैनोरमिक सनरूफ भी इसकी डिज़ाइन का एक खास हिस्सा है, जो अंदर से केबिन को और भी क्लासी बनाता है।
BYD सील ईवी की खासियत (BYD Seal E-Car Discount)
चाइनीज कंपनी ने BYD सील ईवी में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए है, जिसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) है, जो ड्राइविंग को और भी सेफ और स्मूथ बनाता है। इसमें लेन असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और 360-डिग्री कैमरा जैसी स्मार्ट सेफ्टी सुविधाएं दी गई हैं।
इसके अलावा, कार में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जिसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट है, जिससे आप आसानी से अपने फोन को कनेक्ट कर सकते हैं। तो वही डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, और वॉइस कमांड जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
BYD सील ईवी बैटरी पैक औऱ रेंज
अब बात करते हैं इसके सबसे अहम हिस्से की, यानी इसके बैटरी पैक के बारे में तो कंपनी ने BYD सील में 82.5 kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज पर लगभग 600 किलोमीटर तक की रेंज देता है। यह सिर्फ 3.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके अलावा
कंपनी ने ईवी में बैटरी में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है, जिससे यह कार सिर्फ 30 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी मददगार है, जो लंबे समय तक गाड़ी चलाते हैं ।