Business administration career: क्या आप बिजनेस की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, क्या आप को बिजनेस के ऑपरेशंस, मैनेजमेंट और इससे रिटेडिट काम करना चाहते है, क्या आप बिजनेस ऑपरेशंस में अच्छी नॉलेज से बिज़नेस ग्रोथ और बेनिफिट पर काम करना चाहतें है, क्या आप में Business administration career करियर बनाना चाहतें है, तो यह पोस्ट आप के लिए है।
Business administration career
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एक ऐसा फील्ड है जिसमें किसी बिजनेस को चलाने के लिए ऑपरेशंस, मैनेजमेंट और उससे संबंधित क्षेत्र के हर पहलू के बारे में बताया जाता है। इस फील्ड में अच्छी नॉलेज से बिजनेस ग्रोथ और बेनिफिट दोनों पर डायरेक्ट या इनडायरेक्ट असर पड़ता है। अगर आप लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहते है तो यह करियर ऑप्सन आप के लिए है ।
इसके पीछे की वजह है बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन करियर के लिए किसी कंपनी में जॉब करना चाहते है या फिर कोई स्टार्टअप में काम या खोलना चाहते है तो यह करियर ऑप्सन आप के लिए सही साबित हो सकता है। इस करियर ऑप्सन में आप के उपर बड़ी जिम्मेदारी होती है इससे आप को कॉर्पोरेट जगत में नौकरी के अवसर खुल जाते हैं।
ये भी पढ़ें
Latest and high demand career option in 2020
Become a solopreneur: This career option like own boss
Astronomy me career kaise banaye
New National Education Policy 2020 PDF in hindi: नई शिक्षा नीति क्या है हिन्दी में जानिेए
Blockchain developer kaise bane/ Best and high paying career option in 2020
Business administration career- आजकल हर बिजनेस या फर्म या कंपनी में फायनांस, मार्केटिंग ह्यूमन रिसोर्स और लॉजिस्टिक जैसे कई डिपार्टमेंट होते हैं, तब जाकर कोई बिजनेस सही से चलता है। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स का उद्देश्य इन डिपार्टमेंट को चालने के लिए जरूरी स्किल्स और समझ विकसित करना है। ताकि जब आप कार्पोरेट वर्ल्ड में कदम रखे तो वहां की मेकेनिज्म के बारे में आप को जानकारी हो।
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्टूडेंट्स को कॉर्पोरेट जगत के मैनेजमेंट फील्ड में एंटर करने के बारे में सिखाया जाता है। यह डिग्री बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजेरियल फंक्शन को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए जरूरी स्किल्स सिखाती है। बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में आप बीबीए और एमबीए जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज कर सकते हैं।
इस फील्ड में अच्छा करने के लिए स्टूडेंट्स में लीडरशिप क्वालिटी,डिसीजन मेकिंग स्किल्स और प्रभावी कम्युनिकेशन स्किल होना जरूरी है। इकॉनेमी और इंडस्ट्री के लेटेस्ट ट्रेंड्स की जानकारी होनी चाहिए।
Qualification and course
अंडर ग्रेजुएट कोर्स- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में आप ग्रेजुएट डिग्री कोर्स बीबीए कर सकते हैं। इसके लिए आपको कम से कम 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। बीबीए 3 साल का कोर्स है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं।
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स- बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री को एमबीए कहते हैं। एमबीए आप 2 साल में पूरा कर सकते हैं. इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं। एमबीए के लिए आपके पास बीबीए या कोई ग्रेजुएट डिग्री होना जरूरी है।
डॉक्टरेट कोर्स- बिजनेस मैनेजमेंट में आप पीएचडी कर सकते हैं, अलग अलग मैनेजमेंट यूनिवर्सिटीज पीएचडी को 3 से 5 साल में कराती हैं। पीएचडी के लिए आपके पास पोस्टग्रेजुएट डिग्री का होना जरूरी है।
एंट्रेंस एग्जाम एंड इंस्टीट्यूट्स
एंट्रेंस एग्जाम कॉलेज / इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेने की दिशा में उम्मीदवार का पहला कदम होता है। इन एंट्रेंस एग्जाम में कैंडिडेट को बैठने से पहले तैयारी करनी पड़ती है। आइए जानतें है इन एग्जाम के सूची के बारे में, जिसमें अपनी योग्यता,इच्छा तथा आवश्यकता के अनुरूप उम्मीदवार भाग ले सकते हैं
बीबीए के लिए एग्जाम
- आईपीएम एप्टीट्यूड टेस्ट
- एनएमआईएमएस मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट अंडर ग्रेजुएट
- गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
- दिल्ली यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट
- सिम्बायोसिस एंट्रेंस एग्जाम
- अंडर ग्रेजुएट एटिट्यूड टेस्ट
पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए
- कॉमन एडमिशन टेस्ट (सीएटी)
- एनएमआईएमएस मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (एनएमएटी)
- जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (एक्सएटी)
- आईबीएस एप्टीट्यूड टेस्ट (आईबीएसएटी)
- कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीएमएटी)
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड एग्जाम (आईआईएफटी)
- एआईएमए मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (एमएटी)
- कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीएमएटी)
- इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आनंद सोशल अवेयरनेस (आईआरएमएएसएटीएटी)
पीएचडी कोर्सेज के लिए
- डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज आईआईटी दिल्ली एंट्रेंस एग्जाम
- मैनेजमेंट डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट एंट्रेंस एग्जाम
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम
- नर्ससी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंट्रेंस एग्जाम
- यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली,फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंट्रेंस एग्जाम
Salary
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के फील्ड में सैलरी पैकेज काफी अच्छा मिलता है। शुरुआत में बीबीए करने वाले एक फ्रेशर को लगभग 2 से 3 लाख का सालाना पैकेज आसानी से मिल जाता है. अगर आपका 5 साल से ज्यादा एक्सपीरिएंस है तो आपका सैलरी पैकेज 5 से 7 लाख के बीच हो सकता है. अगर आपने एमबीए किया है तो आपका शुरुआत में पैकेज 3 से 4 लाख हो सकता है. इंडस्ट्री में 5 साल से ज्यादा एक्सपीरिएंस के बाद आप 7 से 10 लाख तक सालाना कमा सकते हैं
Reciters
हर कंपनी मे बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोफेशनल को की पोस्ट होती है। इसके वगैर काम भी नहीं चल सकता है। कोर्स कर चुके प्रोफेशनल के लिए। कैपजेमिनी, आदित्य बिड़ला ग्रुप, टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले,रेकिट बेंकिजर, डेलॉयट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप जैसी कंपनियों में नौकरी के अवसर होते है।
उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपके कोई भी सवाल या सुझाव हैं तो हमे कॉमेंट कर सकते हैं। हमारे You Tube Channel, Facebook page Linkdin page और Instragram पर जुड़ सकते है। वहां से करियर जानकारी के पोस्ट व वीडियों के लेटेस्ट नोटिफिकेशन पर सकते है।