नई दिल्ली: BTSC Pharmacist Recruitment 2023: मेडिकल की फील्ड में जाना चाहते हैं तो आपके अच्छी खबर है। दरअसल बिहार तकनीकी सेवा आयोग की तरफ से फार्मासिस्ट पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में 1539 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार बीटीसीएस की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि आवेदन 5 अप्रैल से शुरू किए जा चुके हैं। वहीं आवेदन के लिए अंतिम तारीख 4 मई, 2023 रखी गई है। वहीं स्टूडेंट्स के लिए जरूरी बात है कि वो नोटिफिकेशन पढ़कर ही पढ़ें। दरअसल अगर फॉर्म में कोई गलती हुई तो फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार का चयन लिखित एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए। यानी उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं का सर्टिफिकेट ले रखा हो। इसके साथ ही उम्मीदवार ने फार्मेसी में डिप्लोमा कर रखा हो। उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 37 साल के बीच होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को को 200 आवदेन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- SSC GD Constable Result 2023: जारी हो गया एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल का रिजल्ट, यहां से चेक करें
इस तरह करें अप्लाई
इसके लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर विजिट करें।
इसके बाद BTSC Pharmacist Recruitment 2023 के ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज करें।
अब इसके बाद संबंधित और जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भरें।
आप फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके रख लें।
जाहिर है कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग की तरफ से फार्मासिस्ट पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है और इस भर्ती में 1539 पदों को भरा जाएगा। हालांकि आपको आवेदन योग्यता, आवेदन शुल्क और तारीख के साथ जरूरी जानकारी दे दी गई है। अब आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है, जिसे पढ़कर ही आवेदन करें।