Best Diploma Courses for 10th and 12th Pass Student: हमारे देश में आज भी कई स्टूडेंट अपनी पारिवारिक, आर्थिक या सामाजिक परिस्थिति के कारण 10वीं या 12वीं क्लास पास करने के बाद आगे नहीं पढ़ पाते हैं। लेकिन चाहे आप आगे पढ़ें या न पढ़े या आपके पास हायर एजुकेशन की डिग्री हो या न हो, आपको अपने जीवन को चलाने के लिए यानी जीवन यापन के लिए कोई न कोई रोजगार तो अपनाना ही पड़ता है। भले ही वह कोई जॉब हो या अपना छोटा-सा कारोबार।
THIS BLOG INCLUDES:
- 1 Best Diploma Courses for 10th and 12th Pass Student
- 1.1 Diploma courses in Engineering for 10th / 12th pass students:
- 1.2 Diploma courses in Hospitality Management for 10th / 12th pass students:
- 1.3 Diploma courses in Technology for 10th / 12th pass students:
- 1.4 Computer Diploma Courses for 10th / 12th Pass Students:
- 1.5 Other diploma courses for 10th / 12th pass students:
Best Diploma Courses for 10th and 12th Pass Student
इस बात से तो कोई भी अनभिज्ञ नहीं है कि हर किसी के जीवन की स्थिति और परिस्थिति एक दुसरे से लग होती है। यानी ये जरूरी नहीं है कि जो कोई दूसरा कर पाए वह आप भी कर पाएं। अगर गौर करें तो हम पाएंगे कि देश की करीब 1.35 अरब की जनसंख्या में कुछ यंगस्टर्स/ स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जिन्हें बचपन से ही पढ़ने का सुरक्षित माहौल नहीं मिल पाता है। इस कारण से उनकी पढाई अधूरी रह जाती है। इसमें बहुत से ऐसे लोग भी होते है जिनके लिए 10वीं या 12वीं करना भी मुश्किल होता है।
Also read: How to make career in Mining engineering
लेकिन हमारे देश में कुछ ऐसे सरकारी और प्राइवेट एजुकेशनल/ टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स हैं जो कुछ डिप्लोमा कोर्सेज करवाकर ऐसे ही स्टूडेंट को करियर के मार्ग में नई दिशा देने का प्रयास करते हैं। ये डिप्लोमा कोर्सेज शॉर्ट-टर्म कोर्सेज होते हैं और इनकी लागत यानी इसे करने की फीस भी कम होती है। लेकिन कभी-कभी ये डिप्लोमा कोर्सेज सिलेबस के अनुसार लंबी अवधि के भी हो सकते हैं।
डिप्लोमा कोर्सेज में विभिन्न प्रकार के स्पेशलाइजेशन होते हैं जिन्हें आप अपनी पसंद और स्किल-सेट के अनुसार चुन सकते हैं। एक बार किसी प्रोफेशन या वर्क-स्किल में डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स कोई संबद्ध जॉब या पेशा आसानी से शुरू कर सकते हैं।
Also read-How to become a data scientist
इन डिप्लोमा कोर्सेज को करने के बाद स्टूडेंट कम समय और कम लागत में अपना अच्छा करियर बना सकते हैं। ये कोर्स इसलिए भी खास हैं क्योंकि इन्हें 10वीं/ 12वीं पास करने के तुरंत बाद ही कर सकते हैं। इसके अलावा आप कम समय में अपना पसंदीदा करियर शुरू कर सकते हैं। आजकल ज्यादातर इंडस्ट्रीज कैंडिडेट्स के एकेडेमिक रिकार्ड्स पर ज्यादा ध्यान न देकर उनकी वर्क-स्पेशलाइजेशन-फील्ड में टेक्निकल स्किल सेट को ज्यादा महत्व देती हैं।
दरअसल डिप्लोमा कोर्सेज में स्टूडेंट्स और कैंडिडेट्स की वर्क-फील्ड की प्रैक्टिकल ट्रेनिंगमें ज्यादा ध्यान दिया जाता है। इसलिए डिप्लोमा कोर्स करने के बाद करियर ग्रोथ के चांसेज भी बढ़ जाते हैं।
ये डिप्लोमा कोर्स उन सभी स्टूडेंट्स के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है जो अपना करियर 10वीं/ 12वीं क्लास के बाद ही शुरू करना चाहते हैं। इन डिप्लोमा कोर्सेज में से अपनी पसंद का कोई कोर्स कर लेने पर आप अपनी मनचाही फील्ड में जॉब कर सकते हैं या फिर, अपना पेशा शुरू कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए यहां कुछ प्रमुख डिप्लोमा कोर्सेज की एक लिस्ट पेश है।
Diploma courses in Engineering for 10th / 12th pass students:
-डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
-डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग
-डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
-डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग
-डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
-डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
-डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
-डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
-डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स (माइक्रोप्रोसेसर)
-डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
-डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग
-डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (रेफ्रीजरेशन एंड एयरकंडीशनिंग)
-डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग (टूल एंड डाई)
-डिप्लोमा इन मरीन इंजीनियरिंग
Diploma courses in Hospitality Management for 10th / 12th pass students:
-डिप्लोमा इन फ़ूड एंड बिवरेज सर्विस
-डिप्लोमा इन बेकरी एंड कन्फेक्शनरी
-डिप्लोमा इन क्राफ्ट कोर्सइन फ़ूड प्रोडक्शन
-डिप्लोमा इन कुकरी
-डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग
-डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग
-डिप्लोमा इन रेस्टोरेंट एंड काउंटर सर्विस
-डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर
-डिप्लोमा इन हेयर स्टाइल
-डिप्लोमा इन ट्रेवल एंड टिकटिंग
-डिप्लोमा इन फ़ूड टेक्नोलॉजी
-डिप्लोमा इन स्टेनोग्राफी/ पीएस
-डिप्लोमा इन होटल रिसेप्शन एंड बुक कीपिंग
-होटल एंड हॉस्पिटैलिटी ऑपरेशन मैनेजमेंट
Diploma courses in Technology for 10th / 12th pass students:
-डिप्लोमा इन फैशन डिज़ाइन
-डिप्लोमा इन फ़ूड टेक्नोलॉजी
-डिप्लोमा इन गारमेंट टेक्नोलॉजी
-डिप्लोमा इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
-डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी
-डिप्लोमा इन इंटीरियर डिजाईन एंड डेकोरेशन
-डिप्लोमा इन लेदर टेक्नोलॉजी
-डिप्लोमा इन लेदर टेक्नोलॉजी (फुटवियर)
-डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस
-डिप्लोमा इन लेदर टेक्नोलॉजी
-डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी
-डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी
-डिप्लोमा इन प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी
-डिप्लोमा इन टेक्सटाइल प्रोसेसिंग
Computer Diploma Courses for 10th / 12th Pass Students:
-टैली
-वेब डिजाइनिंग
-एनीमेशन
-सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन डेवलपमेंट
-हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग
-फोटोशॉप
-ग्राफ़िक डिजाइनिंग
-डाटा एनालिस्ट
Other diploma courses for 10th / 12th pass students:
-टेक्सटाइल डिजाइनिंग
-हेयर एंड स्किन केयर
-इवेंट मैनेजमेंट
-ऑफिस मैनेजमेंट
-हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट (नर्सिंग)
-इंग्लिश कम्युनिकेशन एंड प्रेजेंटेशन स्किल्स
-कास्मेटिक एंड लाइफस्टाइल प्रोडक्ट डिजाइनिंग
-कैटरिंग मैनेजमेंट
-डिप्लोमा इन आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप
-डिप्लोमा इन वेडिंग कार्ड्स एंड नेम प्लेट्स की प्रिंटिंग
-डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी
-डिप्लोमा इन फार्मेसी
-डिप्लोमा इन ऑडिटिंग एंड फाइनेंस
-डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंट रिपेयरिंग
-डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
-डिप्लोमा इन डाई मेकिंग
ये डिप्लोमा कोर्सेज उन स्टूडेंट के लिए एक नए रास्ते की तरह हैं जो अपनी आर्थिक स्थिति या अन्य परिस्थिति के कारण 10वीं/ 12वीं के बाद पढाई करने में असमर्थ होते हैं। इन्हें करने के बाद करने के बाद वे अपने करियर को नई दिशा भी दे सकते हैं और अपना करियर शुरू करके अपने कारोबार में सफलता के नए आयाम प्राप्त कर सकते हैं।