Archaeologists kaise bane

Archaeologists kaise bane: देश और दुनिया में ऐसी कई पुरानी चीजें है जो आज के समय में  रहस्य बनीं हुईं है। आप भी कभी ना कभी कोई पुरानी अवशेषों, खंडरों और अन्य सामग्री के बारे में खबर पढ़ते होगें। क्या आप इनके बारें में जाननें, पढ़नें में  रुचि रखते हैं। इस लेख में हम आप को Archaeologists kaise bane इस career ऑप्सन पर जानकारी दे रहे है

 

Archaeologists kaise bane के तहत इस लेख में हम आप को What is a archaeologist, Archaeologists kaise bane, Archaeology kya hai, Educational Qualification for Archaeologists, Job Profile in Archaeologists Field, Types of in Archaeology, salary in Archaeology, top requiter in Archaeology के बारे जानकारी दे रहे है। उम्मीद करते है कि Archaeologists kaise bane इस करियर ऑप्सन पर ये जानकारी आप को जरुर पंसद आएगी।

Archaeologists kaise bane

Archaeologists करियर ऑप्सन इतिहास से जुड़ा है। क्या आप को पुरानी चीजों संभालना अच्छा लगता है, जैसे कि खुदाई के बाद मिले पुराने और बहुत पुराने अवशेषों, खंडरों और अन्य सामग्री। तो आप के लिए आर्कियोलॉजिस्ट (Archaeologists kaise bane ) के रुप में करियर बना सकते है। इस क्षेत्र में संभावनाओं के अपार मौके है। सरकार और कई संस्थाों के द्वारा प्रोग्राम चलाए जाते है। पुराने समय के चीजों के इतिहास कई प्रकार से अध्ययन किया जाता है।

Archaeology kya hai

आर्कियोलॉजी में देश-दुनिया में खुदाई के बाद मिले पुराने और बहुत पुराने अवशेषों, खंडरों और अन्य सामग्री के माध्यम से अतीत के मानव जीवन के साथ पुरानी/ बहुत पुरानी मानव सभ्यताओं और संस्कृति का अध्ययन किया जाता है ताकि मानव सभ्यता के विकास क्रम को आधुनिक संदर्भ से समझा जा सके। Archaeologist  में एक्सपर्ट पेशेवर आर्कियोलॉजिस्ट कहलाते हैं। सरल शब्दों में यह मानव इतिहास का अध्ययन है।

Educational Qualification for Archaeology

हमारे देश में आर्कियोलॉजी में ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स करने के लिए स्टूडेंट्स ने किसी मान्यताप्राप्त एजुकेशनल बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 45 – 50% मार्क्स के साथ 12वीं पास की हो। इसी तरह आर्कियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स ने किसी मान्यताप्राप्त कॉलेज/ यूनिवर्सिटी से कम से कम 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। कुछ यूनिवर्सिटीज़ एंट्रेंस एग्जाम लेकर पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन देती हैं।

Archaeological Course

Diploma Course-

  • डिप्लोमा – इंडियन आर्कियोलॉजी
  • पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा – आर्कियोलॉजी

Degree Course-

  • बीए – इंडियन हिस्ट्री, कल्चर एंड आर्कियोलॉजी
  • बीए – आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियोलॉजी
  • एमए – आर्कियोलॉजी
  • एमए – एनशियेंट इंडियन हिस्ट्री एंड आर्कियोलॉजी
  • एमएससी – आर्कियोलॉजी
  • एमफिल – एनशियेंट इंडियन हिस्ट्री, कल्चर एंड आर्कियोलॉजी
  • पीएचडी – एनशियेंट इंडियन हिस्ट्री, कल्चर एंड आर्कियोलॉजी

career opportunities in archaeology in hindi

म्यूजियम/ गैलरी एग्जीबिशन ऑफिसर (Museum / Gallery Exhibition Officer)- ये पेशेवरअपने  म्यूजियम और गैलरी के रखरखाव के साथ समय-समय पर एग्ज़ीबिशन्स की व्यवस्था करते हैं।

डॉक्यूमेंट स्पेशलिस्ट (Document specialist)- ये पेशेवर प्राचीन और अतिप्राचीन काल के दस्तावेजों के अध्ययन के साथ उन्हें सुरक्षित रखने के लिए भी जिम्मेदार होते हैं।

अर्बन आर्कियोलॉजिस्ट(Urban archaeologist)- ये पेशेवर हमारे देश की प्राचीन शहरी सभ्यताओं का अध्ययन और रिसर्च कार्य करते हैं।

प्री-हिस्टोरिक आर्कियोलॉजिस्ट (Pre-Historic Archaeologist)- ये पेशेवर अति प्राचीन काल के अवशेषों, स्मारकों और अन्य सामग्री का अध्ययन और रिसर्च संबंधी विभिन्न कार्य करते हैं।

मरीन आर्कियोलॉजिस्ट(Marine Archaeologist)- समुद्र और पानी में पाये जाने वाले शिप्स के अवशेषों, शिलाओं और किसी भी प्रकार की संरचना के अध्ययन और रिसर्च का काम इन पेशेवरों के जिम्मे होता है। इसी तरह, समुद्र के किनारे बसी प्राचीन सभ्यताओं के बारे में भी ये पेशेवर रिसर्च करते हैं।

एनवायरनमेंटल आर्कियोलॉजिस्ट(Environmental archaeologist)- प्राचीन काल की सभ्यताओं और समाजों के एनवायरनमेंट पर पड़ने वाले असर का अध्ययन ये पेशेवर करते हैं।

एक्सपेरिमेंटल आर्कियोलॉजिस्ट(Experimental archeologist)- ये पेशेवर नष्ट हो चुके अवशेषों, मूर्तियों और अन्य सामग्री को पहले जैसा बनाने के लिए अपने ज्ञान और प्रतिभा का उपयोग करते हैं।

पालिओंटोलॉजिस्ट (Polyontologist)– ये पेशेवर ज्ञानी मानव या होमोसेपियंस के पृथ्वी पर आने से पहले, यहां मौजूद विभिन्न पशु-पक्षियों और वनस्पति जगत का अध्ययन करते हैं।

एपिग्राफी एक्सपर्ट्स (Epigraphy experts)- ये पेशेवर पुराने समय की लिखावट का अध्ययन और विश्लेषण करते हैं ताकि तत्कालीन देश-काल की सटीक जानकारी मिल सके।

जियो आर्कियोलॉजिस्ट (Geo archaeologist)- ये पेशेवर खुदाई के बाद मिले पुराने अवशेषों और स्थलों से मिट्टी और चट्टानों के सैंपल्स का अध्ययन और रिसर्च वर्क करते हैं।

बैटलफील्ड आर्कियोलॉजिस्ट (Battlefield Archaeologist)- ये पेशेवर देश के प्रसिद्ध लेकिन प्राचीन युद्ध के मैदानों में अपना अध्ययन और रिसर्च कार्य करते हैं।

आर्कियोबॉटैनिस्ट (Archaeobotanist)- ये पेशेवर अति प्राचीन समय के पशु-पक्षियों और मनुष्य के खान-पान, कृषि के विकास आदि का अध्ययन करते हैं।

आर्कियोमैट्री एक्सपर्ट्स (Archaeometry Experts)-ये पेशेवर आर्कियोलॉजी में इंजीनियरिंग प्रिंसिपल्स को अप्लाई करके अपना अध्ययन और रिसर्च करते हैं।

लेक्चरर/ प्रोफेसर(Lecturer / Professor)-देश के विभिन्न कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज़ में आर्कियोलॉजी विषय पढ़ाने और संबंधित रिसर्च कार्य करने का जिम्मा देश के विद्वान लेक्चरर्स और प्रोफेसर्स का है।

यह भी पढ़े:- FULL STACK DEVELOPER KAISE BANE: Best career option in 2020

Career in geography: education qualification, career scope, salary, & more

what is Quantum Computer: ऐसी तकनीक जिसके आगे बच्चे हैं आज के सबसे शक्तशाली सुपर कप्यूटर्स!

career in robotics: रोबोटिक्स में करियर कैसे बनाएं

Top Institute and university

हमारे देश के तकरीबन सभी कॉलेज, यूनिवर्सिटीज़ और प्रमुख एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स आर्कियोलॉजी से संबंधित विभिन्न एजुकेशनल डिग्री/ डिप्लोमा कोर्सेज करवाते हैं। भारत के कुछ प्रमुख इंस्टीट्यूशन्स की लिस्ट निम्नलिखित है।

  • इंस्टीट्यूट ऑफ आर्कियोलॉजी (आर्कियोलॉजीकल सर्वे ऑफ इंडिया, दिल्ली)
  • पटना यूनिवर्सिटी, पटना, बिहार
  • डॉक्टर हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर, मध्य प्रदेश
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
  • छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर
  • पंजाब यूनिवर्सिटी, पंजाब
  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र
  • दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज रिसर्च ऐंड मैनेजमेंट, दिल्ली
  • यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे, महाराष्ट्र
  • महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, कोट्टयम

top requiter in Archaeology

  • आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया
  • इंडियन काउंसिल ऑफ़ हिस्टोरिकल रिसर्च
  • नेशनल हेरिटेज एजेंसीज़
  • नेशनल म्यूजियम्स
  • यूनिवर्सिटी और कॉलेज
  • कल्चरल गैलरीज़
  • विभिन्न सरकारी और प्राइवेट म्यूजियम्स

 Salary in Archaeology

हमारे देश में आर्कियोलॉजिस्ट्स को काफी आकर्षक सैलरी पैकेज मिलता है यद्यपि अन्य सभी पेशेवरों की तरह ही इन पेशेवरों के सैलरी पैकेज पर भी इनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, वर्क एक्सपीरियंस, पोस्ट और टैलेंट का असर तो पड़ता ही है। हमारे देश में आमतौर पर किसी म्यूजियम/ गैलरी ऑफिसर या क्यूरेटर, डॉक्यूमेंट स्पेशलिस्ट को 5 लाख रुपये सालाना सैलरी मिलती है और असिस्टेंट आर्कियोलॉजिस्ट को 6 लाख रुपये सालाना सैलरी मिलती है।

किसी अर्कारी विभाग में सीनियर आर्कियोलॉजिस्ट को एवरेज 10 लाख रुपये सालाना का सैलरी पैकेज मिलता है। सीनियर पालिओंटोलॉजिस्ट को भी एवरेज 10 लाख रुपये का सालाना सैलरी पैकेज मिलता है। इसी तरह, हमारे देश में विभिन्न लेक्चरर्स और प्रोफेसर्स को भी आमतौर पर न्यूनतम 6 लाख रुपये से 15 लाख रुपये अधिकतम तक का सैलरी पैकेज मिलता है।

Career Pedia को उम्मीद है कि इस पोस्ट में दी गई  जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपके कोई भी सवाल या सुझाव हैं तो हमे कॉमेंट कर सकते हैं। हमारे You Tube Channel, Facebook page Linkdin page और Instragram पर जुड़ सकते है। वहां से करियर जानकारी के पोस्ट व वीडियों के लेटेस्ट नोटिफिकेशन पा सकते है। धन्यवाद !!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *