Animator kaise bane

Animator Kaise Bane: एनिमेशन आज के समय बहुत तेजी से बढ़ा है। यानी एनिमेशन (Animation) का बाजार पूरे संसार में तेजी से ग्रोथ कर रहा है। आज के समय इस सेक्टर में विदेशों में ही नहीं बल्कि इंडिया में भी रोजगार की संभावनाएं हैं। हाल ही में नास्कॉम की रिपोर्ट जिसमें कहा गया कि Animation इंडस्ट्री 95 करोड़ तक पहुंच चुकी है। इस समय Animation Sector करीब 40 हजार से भी ज्यादा एनिमेटर की जरूरत है।

Animator Kaise Bane?

आज के समय ऐसी बहुत सी जगह हैं जहां एनीमेशन (Animation) का बहुत उपयोग होता है। एक समय था जब एनिमेशन (Animation) की का उपयोग सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों में किया जाता था, लेकिन अब इसका उपयोग बॉलीवुड फिल्मों में भी होने लगा है। कई ऐसी मूवी हैं जहां एनिमेशन का बहुत ज्यादा उपयोग किया गया है, जैसे-  शाहरुख खान की रावन, अवतार, शरूखान के बेटे आर्यन की मूवी ‘द लायन और बाहुबली जैसी मूवी को ही ले लें। आज कल फिल्मों में स्पेशल इफ़ेक्ट, विजुअल इफ़ेक्ट, ग्राफिक्स आदि का प्रयोग बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

How to Become a Animator?

अब आप इसी से बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस क्षेत्र में करियर बनाना कितना शानदार हो सकता है। एनिमेशन एक तरह का चलता-फिरता चलचित्र होता है जो कंप्यूटर द्वारा निर्मित होता है। एनिमेशन से जुड़े हुए कार्य करने वाले को एनिमेटर कहते हैं। अब अगर आपको कुछ करने कीचाह है और आपके अंदर क्रिएटिविटी है तो आप भी यह कोर्स करके एक सफल एनिमेटर बन सकते हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप एक एनिमेटर कैसे बन (Animator Kaise Bane) सकते हैं। एक एनिमेटर बनने के लिए आप क्या-क्या करना होगा। चलिए आइए जानते हैं कि एनिमेटर कैसे बनें (Animator kaise bane)।

एनिमेटर क्या होता है (Animator Kya Hota Hai)?

एनिमेटर का काम पूरी तरह क्रिएटिव होता है। एनिमेटर कंप्यूटर ग्राफिक से जुड़े प्रोफेशनल होते हैं, जो अलग-अलग तरह के एनीमेटेड वीडियो, विज्ञापन, फिल्में, कार्टून और वीडियो गेम बनाते हैं। आज के समय हम कई फिल्में, टीवी शोज और कार्टून देखते हैं जिनमें कुछ एनिमेटेड करेक्टर देखते हैं, एनिमेटर का काम इन्हीं करेक्टर को बनाना होता है। इस काम को करने के लिए एनिमेटर अलग-अलग तरह के सॉफ्टवेयर का सहारा लेते हैं। एनिमेशन आज की लेटेस्ट तकनीक है, जिमसें तीन चीजें आती हैं। जैसे- 2D एनीमेशन, 3D एनीमेशन और VFX (Virtual Effects)

एनीमेशन क्या है (Animation Kya Hai)

एनीमेशन एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिससे कोई भी ऐसा करैक्टर या इमेज ऑब्जेक्ट जो हकीकत में हिल नहीं सकता हो, उसे बोलता हुआ या मूवमेंट करता हुआ दिखाया जाता है। या यूं कह लें कि बेजान चीज में डालना ही एनिमेशन कहा जाता है। एनीमेशन को बनाने के लिए बहुत सी इमेज का उपयोग किया जाता है, जिनमे अलग-अलग प्रतिक्रिया वाली इमेज होती है और इन्हें तेज गति से चलाया जाता है, जिससे ये मूव करती हुई दिखाई देती हैं।

एनीमेशन केवल (Animator Kaise Bane) टीवी की दुनिया तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अन्य कई क्षेत्रों में भी इसका उपयोग किया जाता है जैसे गेम्स, मूवीज, विज्ञापन, न्यूज़, प्रिंटिंग, वेब डिजाइनिंग आदि क्षेत्रों में एनीमेशन का प्रयोग किया जा रहा है। ऐसी ही बहुत सी फिल्में हैं जो या तो पूरी की पूरी एनीमेशन से बनाई गई हैं या तो उनमे कुछ सीन में एनीमेशन का उपयोग किया गया है। जैसे Frozen, Kung Fu Panda, Angry Birds, Toy Story, Krrish, Spider-Man, Avengers इत्यादि।

एनिमेशन कोर्स में अवसर

एनिमेशन कोर्स (Animation Course) करने के बाद आपके पास अलग-अलग नौकरी के अवसर होंगे। जैसे-  गेम डिज़ाइनर, 3D एनिमेटर, वेब डिज़ाइनर आदि।

एनिमेशन कोर्स करने के बाद आपके पास कई अलग-अलग इंडस्ट्री में काम करने के ऑप्शन होंगे। जैसे- एस्पिरेंट्स प्रोडक्शन कंपनी, विज्ञापन एजेंसियों, गेम क्रिएशन फर्म आदि।

देखा जाये तो जैसे-जैसे तकनीक बढ़ती जा रही है और जिस तरह से दुनिया डिजिटल होती जा रही है। वैसे-वैसे एनिमेटरों की मांग लगातार बढ़ रही है। यही कारण है एनिमेशन कोर्स करना एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है।

एनिमेटर (Animator) बनने के लिए स्किल्स

  • क्रिएटिविटी एंड इमेजिनेशन
  • अटेंशन फॉर डिटेल
  • फैमिलियरिटी विद ग्राफिक सॉफ्टवेयर
  • प्रेजेंटेशन स्किल्स
  • टीम वर्क
  • पेशेंस
  • ड्राइंग स्किल्स
  • कम्युनिकेशन स्किल
  • एबिलिटी टो वर्क इन टाइम बॉन्ड फैशन
  • ओरिजनलिटी एंड इन्नोवेटिवनेस

एनिमेटर कोर्स कैसे करें स्टेप बाय स्टेप समझें

अगर आप एनिमेशन का कोर्स करना चाहते हैं तो आप 12वीं के बाद एनिमेशन का कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या फुल टाइम ग्रेजुएशन कोर्स चुन सकते हैं। इसके बाद आप काम को सीखने या समझने के लिए इंटर्नशिप कर सकते हैं।

इसके आलावा अगर आप और अच्छा पद चाहते हैं या चाहते हैं कि आपकी सैलरी और भी ज्यादा अच्छी हो तो आप एनिमेशन कोर्स में डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं।

एनिमेटर बनने के लिए क्या कोर्सेज हैं?

  • BSc Animation
  • BSc Animation, Graphic & VFX
  • BSc in Multimedia and Animation
  • BSc Multimedia, Animation and Graphic Design
  • BA VFX & Animation
  • BA 3D Animation
  • BSc in Multimedia
  • BA Multimedia

एनिमेटर बनने के लिए ऑनलाइन कोर्सेज

एनिमेटर बनने के लिए आप ऑनलाइन कोर्सेज भी कर सकते हैं। आइए कुछ ऑनलाइन कोर्सेज के नाम जानते हैं।

  • Angular Styling & Animations
  • After Effects Motion Graphics Beast
  • Learn 3D Animation – The Ultimate NEW BLENDER 2.8
  • Learn to Animate
  • Learn SVG Animation

इसे भी पढ़ें-

Paramedical course in Hindi : पैरामेडिकल कोर्स क्या है, योग्यता, कोर्सेज, सैलरी और जॉब अवसर A To Z जानकारी

Gaming Me Career : Gaming में Career कैसे बनायें, जानिए फुल जानकारी?

Process Engineer Kaise Bane : How to make career in Process Engineering

Assistant Professor kaise bane / How To Become Assistant Professor

Agriculture Engineer kaise Bane : Career in Agriculture Engineering

एनिमेशन कोर्स के लिए इंडियन कॉलेज

कुछ इंडियन कॉलेज हैं जो एनिमेशन (Animator Kaise Bane) का कोर्स कराते हैं। आइए हम आपको कुछ इंडियन कॉलेज के नाम और उनकी फीस के बारे में बताते हैं।

  • पहला कॉलेज हैं लोयला कॉलेज, जिसमें एनिमेशन कोर्स के लिए फीस 30.93 हजार से लेकर 50.37 हजार रूपये तक है।
  • दूसरा कॉलेज है नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनिंग, अहमदाबाद, जिसमें एनिमेशन कोर्स के लिए फीस 9.4 लाख रूपये से लेकर 12.92 लाख रूपये तक है।
  • तीसरा कॉलेज है इंस्टिट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन, कुरुक्षेत्र, जिसमें एनिमेशन कोर्स के लिए फीस 1.22 लाख रूपये हैं।
  • चौथा कॉलेज हैं एमिटी यूनिवर्सिटी, गुड़गांव, जिसमें एनिमेशन कोर्स के लिए फीस 2.46 लाख रूपये तक है।
  • पांचवां कॉलेज है पर्ल अकैडमी, न्यू दिल्ली, जिसमें एनिमेशन कोर्स के लिए फीस 6.25 लाख रूपये तक है।
  • छठवां कॉलेज है फर्ग्यूसन कॉलेज, पुणे, जिसमें एनिमेशन कोर्स के लिए फीस 80 हजार रूपये तक है।
  • सांतवां कॉलेज है VIT वेल्लोर, जिसमें एनिमेशन कोर्स के लिए फीस 99 हजार रूपये तक है।

एनिमेटर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

बैचलर्स डिग्री के लिए

अगर आप एनिमेशन में बैचलर्स डिग्री करने जा रहे हैं तो किसी भी स्ट्रीम में 50-55% अंकों के साथ 12th पास होना जरूरी है। वहीं ज्यादातर कॉलेज स्टूडेंट्स को अपने एंट्रेंस एग्जाम के जरिए एडमिशन लेते हैं। लेकिन ऐसा तभी होगा जब स्टूडेंट्स ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी की हो।

मास्टर डिग्री के लिए

मास्टर डिग्री करने के लिए स्टूडेंट्स के पास बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। और हां मास्टर डिग्री करने के लिए GRE/GMAT के अंक भी जरूरी होते हैं।

एनिमेशन कोर्स करने के लिए एडमिशन कैसे लें?

आइए जानते हैं कि एनिमेशन कोर्स करने के लिए भारत में यूनिवर्सिटीज और कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए क्या करना होगा?

सबसे पहले अपनी चुनी हुई यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें।

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर नेम और पासवर्ड प्राप्त होगा।

फिर वेबसाइट में साइन इन के बाद अपने चुने हुए कोर्स का चयन करें जिसे आप करना चाहते हैं।

अब शैक्षिक योग्यता, वर्ग आदि के साथ आवेदन फॉर्म भरें।

इसके बाद आवेदन फॉर्म जमा करें और आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

यदि एडमिशन, प्रवेश परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करें और फिर रिजल्ट के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें।

प्रवेश परीक्षा के अंको के आधार पर आपका चयन किया जाएगा और लिस्ट जारी की जाएगी।

एनिमेटर के लिए फ्यूचर स्कोप क्या है?

एनिमेशन के क्षेत्र में बहुत अच्छा फ्यूचर स्कोप है। एनिमेशन में ग्रेजुएशन करने के बाद आप फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं या किसी भी एनीमेशन कंपनी में शामिल हो सकते हैं। आप 3डी एनिमेटर के रूप में काम कर सकते हैं या फिल्म वीडियो एडिटर के रूप में काम कर सकते हैं। इसके आलावा बड़े और फेमस समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में कॉमिक बुक आर्टिस्ट के रूप में भी काम कर सकते हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो एनिमेशन के क्षेत्र में करियर की बहुत संभावनाएं हैं।

एनिमेटर को हायर करने वाली टॉप कंपनियों के नाम

यह पर कुछ टॉप कंपनियों के नाम हैं जहां पर आप काम कर सकते हैं।

  • Reliance Media Company
  • Anibrain
  • Makuta VFX
  • Crest Animation Studio
  • Pentamedia Graphics
  • UTV Toonz

सैलरी

आपको बता दूं कि अच्छे Animator का काम बेहद सूक्ष्म, अकल्पनीय, क्रिएटीविटी और रचनात्मकता से भरा होता है। अगर आप एक एनिमेटर के तौर पर अच्छी क्रिएटिविटी के साथ काम करते हैं और अगर इस क्षेत्र में अच्छा अनुभव पा लेते हैं तो आप बहुत अच्छा-खास कमा सकते हैं। सैलरी की बात की जाए तो कैरियर की शुरुआत में एनिमेटर को 30,000 रूपये से 35,000 रूपये हर महीने सैलरी मिलती है।

इसके आलावा अगर आप अच्छा अनुभव पा लेते हैं तो आप अच्छी जगह नौकरी करके लाखों कमा सकते हैं। सैलरी आपके वर्क एफिशिएंसी और एक्सपीरियंस यानी अनुभव के आधार पर बढ़ती है।

वहीं अगर आप किसी अच्छी इंटरनेशनल एनीमेशन स्टूडियो जैसे कि, PIXAR, Dreamworks, walt Disney आदि से जुड़ जाते हैं तो Animation मे आपका करियर बहुत तेजी से आगे बढ़ेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *