All medical filed course in hindi .आज के इस लेख में आप को ऐसे करियर ऑप्सन के बारे में बताने जा रहे है जो आप को मेडिकल के फील्ड में जुड़ने का मौका देते है। दोस्तों लोगों के लाइफ में हेल्थ का सही होना काफी महत्व रखता है। आज के समय में हर साल में कोई न कोई नई बीमारी फैल जाती है।
ये भी पढ़ें- BPSC 68th Mains Admit Card 2023: इस डाइरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें लें बीपीएससी 68वीं परीक्षा एडमिट कार्ड
साल 2020 में कोरोना वायरस को लेंले तो इस कोविड-19 से दुनिया को अधिकतर देशों पर इसका गंभीर असर पड़ा। जिससे कि लोगों के जीविका बंद हो गई और घरों में कैद होकर रहना पड़ा।
ऐसे में नए कैडिडेट के लिए अगर मेडिकल के फील्ड में करियर बनाने की रुचि है तो उनके लिए अच्छा साबित हो सकता है। इस लेख में आप को इस फील्ड में करियर ऑप्सन के तहत इनके संबधित आने वाली जरुरी जानकारी के बारे में बता रहे हो आप के लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है।
All medical filed course in hindi
- BOT -Bachelor of Occupational Therapy/ बैचलर ऑफ़ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
- B.Pharma-Bachelor of Pharmacy/बैचलर ऑफ फार्मेसी
- B.D.S- Bachelor of Dental Surgery/बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
- B.H.M.S- Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery/बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी
- BMLT -Bachelor in Medical Laboratory Technology/बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी
- BMRIT-BMRIT (Bachelor of Medical Radio Diagnosis and Imaging Technology/बैचलर ऑफ मेडिकल रेडियो
- डायग्नोसिस एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी
- BMRT-Bachelor of Medical Radiotherapy Technology/ बैचलर ऑफ मेडिकल रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी
- BOPTM -Bachelor in Optometry/ऑप्टोमेट्री में स्नातक
- BPH-Bachelor of Public Health/बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ
- BPT-Bachelor of Physiotherapy/ बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
- M.Pharmacy- Master of Pharmacy फार्मेसी के मास्टर
- MD -Doctor of Medicine/ डॉक्टर ऑफ मेडिसिन
- MDS- Master of Dental Surgery/ मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी
- MPH -Master of Public Health/मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ
- MPT -(Master of Physiotherapy/फिजियोथेरेपी के मास्टर
- Pharm.D-Doctor of Pharmacy/फार्मेसी के डॉक्टर
- B.A.M.S. Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery
- MS – Masters of Surgery/सर्जरी के परास्नातक
- DNB- राष्ट्रीय बोर्ड का राजनयिक/ Diplomate of National Board
ये भी पढ़े-
career in Toxicologist: Education qualification, career scope, salary, & more
Career In Genetic Engineering: Genetic engineering kaise bane
How to Make a Career in Biochemistry