Afcons Infrastructure IPO: बंपर कमाई का मौका, जानें प्राइस बैंड से लेकर फुल जानकारी - Careerpedia

Afcons Infrastructure IPO: बंपर कमाई का मौका, जानें प्राइस बैंड से लेकर फुल जानकारी

Afcons Infrastructure IPO. आईपीओ में निवेश करने वाले लोगों के लिए यह जबरदस्त आईपीओ खुला है। जी हां  इस कंपनी  का आईपीओ 25 अक्टूबर से खुलने जा रहा है। जिससे यहां पर निवेशक कंपनी के आईपीओ में 29 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं। दरअसल आपको बता दें कि देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन के सेक्टर में काम कर रही एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर (Afcons Infrastructure IPO) का आईपीओ खुलने जा रहा है। जिसके जरिए कंपनी 5430 करोड रुपए जुटाने का प्लान है। अगर आप आईपीओ में आवेदन करना चाहते हैं बिड लगाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है।

ये भी पढ़ें-Mazagon Dock Shipbuilders stocks अब भरेगा दम, कंपनी करने जा रही ये ऐलान!

ONGC Scholarship 2024: होनहार स्टूडेंट को मिल रहे ₹48,000, तुंरत करें आवेदन

Afcons Infrastructure IPO

दरअसल आप को बता दें कि Afcons Infrastructure का आईपीओ (IPO) आ रहा है। जिससे कंपनी ने अपने आईपीओ की जानकारी दे दी , जिससे तहत  कंपनी का आईपीओ 25 अक्टूबर 2024 को खुलेगा। जिसमें 29 अक्टूबर तक दांव लगा सकते हैं। हम यहां पर आप को आईपीओ से जुड़ी जानकारी दे रहे है।

Afcons Infrastructure IPO टाइमलाइन

  • आईपीओ खुलने की तिथि शुक्रवार, 25 अक्टूबर, 2024
  • आईपीओ बंद होने की तिथि मंगलवार, 29 अक्टूबर, 2024
  • आवंटन का आधार बुधवार, 30 अक्टूबर, 2024
  • वापसी की शुरुआत गुरुवार, 31 अक्टूबर, 2024
  • डीमैट में शेयरों का क्रेडिट गुरुवार, 31 अक्टूबर, 2024
  • लिस्टिंग की तिथि सोमवार, 4 नवंबर, 2024

Afcons Infrastructure IPO साइज

शापूरजी पालोनजी ग्रुप की कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ साइज 5,430.00 करोड़ रुपये का है। जिसमें कंपनी आईपीओ के जरिए 1250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी। 4180 करोड़ रुपये के शेयर ओएफसी के तहत रखे जाएगें। तो वही यहां पर कंपनी ने प्राइस बैंड 440-463 रुपये प्रति शेयर का तय किया है, जिससे आईपीओ के एक लॉट में 32 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। Retail Investors को कम से कम 14 हजार 816 रुपये निवेश करना होगा। तो वही यहां पर एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट (448 शेयर) है, जिसकी राशि ₹207,424 है, और बीएनआईआई के लिए यह 68 लॉट (2,176 शेयर) है, जिसकी राशि ₹1,007,488 है।

Afcons Infrastructure IPO

कंपनी फाइनेंसियल रुप से काफी मजबूत लग रही है, जिससे एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूदा वित्त वर्ष में रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी की कुल आय यहां पर 449.76 करोड़ रुपये रही है। तो वही कंपनी का रेवन्यू 3213.47 करोड़ रुपये रहा है। बता दें कि कंपनी कई देशों में प्रोजेक्ट को पूरा करने का अनूभव हासिल है, कंपनी देश में अटल टनल का प्रोजेक्ट पूरी किया है।

दरअससल आप को बता दें कि Afcons Infrastructure को 1959 में स्थापित किया गया थाष कंपनी के साइट पर दी गई जानकारी में 30 सितंबर 2023 तक 15 देशों में 76 प्रोजेक्ट्स को पूरा किए है। 

ये भी पढ़ें-Toyota Taisor SUV के लिमिटेड एडिशन की दस्तक, शानदार लुक के साथ है ये जबरदस्त फीचर्स

Bank of Maharashtra Bharti 2024: इस बैंक में निकली है बंपर नौकरियां, तुरंत करें आवेदन

डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी दी है, जिससे यह जानकारी इंटरनेट पर मौजूद विभिन्न सोर्स से जुटाई गई है। यह जानकारी सिर्फ शिक्षात्मक उद्देश्य के लिए है। जिससे निवेश करने से पहले आप अपने फाइनेंसियल अडवाइजर से बात करें।

Government companies IPO: सरकार ला रही इन कंपनियों के आईपीओ, जानिए लिस्ट