नई दिल्ली: DU Academic Calendar: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की तरफ से ग्रेजुएशन कार्यक्रमों के लिए एजुकेशनल कैलेंडर जारी किया गया है। इसके मुताबिक 16 अगस्त से विवि में क्लासेस शुरू होंगी। शेड्यूल के अनुसार, कक्षाएं 6 दिसंबर को बंद हो जाएंगी। स्टूडेंट्स को 6 से 12 दिसंबर तक परीक्षा की तैयारी के लिए छुट्टी दी जाएगी। इसी के साथ प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराई जाएंगी और थ्योरी परीक्षाएं 13 दिसंबर से शुरू की जाएंगी।

इसे भी पढ़ें- जल्द ही होगी UP पुलिस कॉन्स्टेबल के 62000 पदों पर भर्ती, यहां देखें पूरी जानकारी

शेड्यूल के अनुसार, विवि में शीतकालीन अवकाश एक दिन (1 जनवरी 2024) का रखा जाएगा। सेमेस्टर 2, 4, 6 और 8 के लिए कक्षाएं 2 जनवरी, 2024 से शुरू जाएंगी। मिड सेमस्टर में  24 से 31 मार्च 2024 तक ब्रेक मिलेगा। इसके बाद कक्षाएं 1 अप्रैल से शुरू होंगी। वहीं 29 अप्रैल  से 8 मई 2024 तक स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए समय दिया जाएगा।  थ्योरी परीक्षा 9 मई 2024 से कराई जाएंगी और ग्रीष्मकालीन छुट्टियां 26 मई से 21 जुलाई 2024 होंगी।

शेड्यूल के मुताबिक कहा जा रहा है कि, विवि काउंसलिंग प्रोसेस सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी करने के तुरंत बाद शुरू कर देगा। दरअसल इस बार विवि में प्रवेश सीयूईटी यूजी के आधार पर ही होगा। जानकारी के लिए बता दें कि, सीयूईटी यूजी की परीक्षा खत्म हो गई है। इसके बाद जल्द ही एनटीए (NTA) फाइनल आंसर जारी करेगा।

इसे भी पढ़ें- IBPS Clerk 2023: क्लर्क पदों पर निकली बंपर भर्ती, देखें आवेदन से जुड़ी सभी डिटेल

इसके बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर आदि की जानकारी जरूरत पड़ेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *