PPF. देश में बढ़ते शेयर बाजार में निवेश को लेकर आरबीआई और सेबी इस समय कई बार चिंताएं जाहिर कर चुकी है। शेयर बाजार में निवेश करना जो की में जोखिमों के कोई अधीन होता है। ऐसे में आपको बड़े सोच समझ कर और वित्तीय सलाहकार से सलाह मशवरा करके निवेश करना चाहिए। इस योजना के तहत आप सालाना 1.5 लाख रुपए निवेश करते हैं। हम आपको बता रहे हैं। कैसे आप इस योजना से 2 करोड़ से भी ज्यादा का फंड जुटाकर चैन से बुढ़ापा काट सकती है।
अगर आप शेयर बाजार में नहीं बल्कि सरकारी स्कीम में करोड़पति बनने (crorepati kaise bane) का सोच रखते हैं। तो यह लेख आपके लिए जबरदस्त साबित हो सकता है। आजकल देखा जाए तो देश में निवेश की ओर तेजी से लोग बढ़ रहे हैं। हालांकि अपने जोखिम को ज्यादा करते हुए ऐसी खास योजना (PPF) में निवेश कर देते हैं। जिनके बारे में ज्यादा रिसर्च जांच परख नहीं करते हैं। ऐसे में आपको यह कदम कभी नहीं करना चाहिए यह सोच समझकर ही निवेश करना चाहिए।
आप के 12500 रुपए बन जाएगें 3 करोड़ रुपए (PPF)
आपके लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक जबरदस्त निवेश स्कीम है। मौजूदा समय में मोदी सरकार 7.1 फ़ीसदी से ब्याज दे रही है। जो और कहीं सुरक्षित स्कीम में फी ज्यादा है। हम आपके निवेश के बारे में बताएंदगें। यह योजना 15 साल में मेच्योर होती है। हालांकि आप इसे बाद में बढ़ाकर 35 साल के लिए कर सकते हैं। जिससे हर साल 1.5 लख रुपए जमा करते हैं यानी कि महीने की बात करें तो 12500 रुपए जमा करने होंगे।
जिससे अगर आप ने यहां पर बताए गए तरीके से निवेश किया है, जिससे महीने का 12500 रुपए पीपीएफ (PPF) 3 करोड़ रुपए बना सकते हैं, हालांकि आप को निवेश के लिए नियमित रहनी होगा, जिससे मोटा फंड बन जाएगा। अगर 35 सालों में 52,50,000 रुपए निवेश कर लिया तो 1,74,47,857 रुपए ब्याज के तौर फंड बन जाएगा।
तो वही PPF के मैच्योरिटी पर 2,26,97,857 रुपए मिलेंगे। ध्यान रहे कि यदि आप 25 साल की उम्र पर ये निवेश शुरू कर देते हैं और लगातार 35 साल तक जारी रखते हैं तो 60 साल की उम्र में 2,26,97,857 रुपए बन जाएगें, जोकि एक बड़ा रिटायरमेंट फंड हैष
कैसे करें PPF में निवेश
जो व्यक्ति पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी कि पीपीएफ में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं। तो आपको पोस्ट ऑफिस या बैंक में यह आवेदन कर सकते है। ध्यान रहे की पीपीएफ एक सरकारी स्कीम में आपको निरंतर निवेश करना होगा तभी आपको करोड़पति बनने तक का फायदा मिल सकता है। जहां तक पीपीएफ खाता खालने की बात है, कि आप एक मात्र आवेदन से ही इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। यहां पर बताए गए अवधि तक अपने फाइनेंशियल गोल को प्राप्त करने के लिए 35 साल तक बढ़ा सकते हैं।
PPF क्या है
पीपीएफ में न्यूनतम और अधिकतम निवेश राशि क्या है?
अधिकतम निवेश: ₹1.5 लाख प्रति वर्ष