High Court Allahabad Vacancy 2024: हाई कोर्ट में C और D के 3306 पदों बंपर भर्तियां, 12वीं तुरंत करें आवेदन

High Court Allahabad Vacancy 2024.  ऐसे कैंडिडेट जो इन दिनों सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। जिससे विभिन्न प्रकार की भर्ती प्रोग्राम में आवेदन करते रहते हैं। तो आपके यहां पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में बंपर पदों पर आवेदन का मौका मिला रहा है। क्योंकि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 3000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसके तहत सी और ग्रुप डी के तहत बड़ी भर्ती होने जा रही है। जिसके जरिए उत्तर प्रदेश के जिला न्यायालय में केंद्रीय कृत भर्ती होगी। अगर आप यहां पर इस भर्ती में योग्यता रखते हैं और आवेदन करने की सोच रहे हैं। तो आवेदन की प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है जिससे तय की गई लास्ट डेट 24 अक्टूबर 2014 तक हर हाल में अपना आवेदन पत्र भरें।

High Court Allahabad Vacancy 2024 पदों की जानकारी

इलाहाबाद उच्च न्यायालय AHC प्रयागराज ने ग्रुप सी एंड डी विभिन्न पद भर्ती 2024 हो रही है। जिससे उम्मीदवार जो रिक्तियों के लिए इच्छुक हैं, वे इलाहाबाद उच्च न्यायालय स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, पेड अप्रेंटिस, ड्राइवर, ट्यूबवेल ऑपरेटर, प्रोसेस सर्वर, अर्दली, चपरासी, स्वीपर रिक्ति 04 अक्टूबर 2024 से 24 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हम यहां पर हो रही High Court Allahabad Vacancy 2024 ks  ग्रुप सी और डी 2024 भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे पाठ्यक्रम, आयु सीमा, योग्यता, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए विज्ञापन पढ़ें और फिर आवेदन करें।

ये भी पढ़ें-UKSSSC Recruitment 2024: 751 खाली पदों पर भर्ती, केवल 12वीं पास करें आवेदन

Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024: 23820 पदों पर बंपर भर्ती, तुंरत करें आवेदन

High Court Allahabad Vacancy 2024 में पदों कि संख्या

पद का नाम वैकेंसी
स्टेनोग्राफर ग्रेड III हिन्दी 517
स्टेनोग्राफर ग्रेड III इंग्लिश 66
जूनियर असिस्टेंट ग्रुप सी 932
पेड अपरेंटिस 122
ड्राइवर 30
ग्रुप डी (चौकीदार, ट्यूबवैल ऑपरेटर/चपरासी, सफाईकर्मी आदि) 1639
कुल 3306

High Court Allahabad Vacancy 2024 के लिए योग्यता

अगर आप इन पदों पर आवेदन की सोच रहे हैं, तो यहां पर पद के अनुसार कक्षा 6 से लेकर जूनियर हाई स्कूल (8वीं)/ 10वीं/12वीं/ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि जूनियर असिस्टेंट के पद पर आवेदन की सोच रहे कैडिडेंट के लिए हिन्दी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड आनिवार्य है। और CCC एग्जाम पास होना भी जरूरी है। आप यहां पर पदों के अनुसार योग्यता संबंधित जानकारी के बारे में आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ सकते हैं, जिसका लिंक हम ने खबर के लास्ट में दिया है।

High Court Allahabad Vacancy 2024 आयुसीमा

जो भी कैडिडेंट यहां पर भर्ती में आवेदन की सोच रहा हैं, तो न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आयुप सीमा में आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। नोटिफिकेशन में बताया गया है,कि  उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर होगी।

High Court Allahabad Vacancy 2024 में आवेदन शुल्क

यहां पर हो रही भर्ती  अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क पद के अनुसार है औऱ वर्ग के अनुसार अलग-अलग है, जिसमें सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग में पदों के  लिए आवेदन शुल्क ₹800 से लेकर 950 रुपए तक और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹600 से लेकर 750 रुपए निर्धारित किया गया है। आवेदन करने के बाद में आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।

High Court Allahabad Vacancy 2024 में सैलरी

दरअसल इस भर्ती में कई पद भरे जा रहा है, जिससे पदों के अनुसार सैलरी 5200-20200 रुपये ग्रेड पे-2800 रुपये के मुताबिक होगी, हालांकि आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरुर पढ़ें।

High Court Allahabad Vacancy 2024 में कैसे होगा सिलेक्शन

इलाहाबाद उच्च न्यायालय AHC प्रयागराज के तहत हो रही 3306 जैसे पदों पर भर्ती में चयन ऑफलाइन लिखित परीक्षा के जरिए होगा। जिससे आवेदन भरने वाले कैडिडेंट यहां पर तैयारी अच्छी करें, जिसके बाद अभ्यर्थियों का टाइपिंग टेस्ट/स्टेनोग्राफर टेस्ट/ड्राइविंग टेस्ट होगा, तब जाकें नौकरी मिलेगी।

ये भी पढ़ें-SBI SO Recruitment 2024: एसबीआई में 1511 पदों भर्ती, बंपर सैलरी के लिए करें आवेदन

Canara Bank Recruitment 2024: Canara Bank में हो रहीं भर्ती, खाते में आएगी 100000 महीने सैलरी, करें अप्लाई

इलाहाबाद उच्च न्यायालय AHC प्रयागराज के High Court Allahabad Vacancy 2024 में आप यहां पर लिंक पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं। Allahabad High Court Group C D Recruitment 2024 Official Notification Download PDF